ओलांद के स्पष्टीकरण के बाद अब संदेह की कोई गुंजाइश नहीं : राजनाथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 सितंबर 2018

ओलांद के स्पष्टीकरण के बाद अब संदेह की कोई गुंजाइश नहीं : राजनाथ

rajnath-on-rafale
लखनऊ, 24 सितंबर, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल सौदे को लेकर भाजपा पर हमलावर कांग्रेस पर बिना बात का मुद्दा बनाने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के स्पष्टीकरण के बाद अब इस मामले का पटाक्षेप हो चुका है। सिंह ने मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल पर कहा की राफेल सौदे को लेकर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद का स्पष्टीकरण आ चुका है लिहाजा अब इस मामले में संदेह की कोई गुंजाइश नहीं रह गई है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि अगले लोकसभा चुनाव में फायदा लेने की मंशा से यह पार्टी बिना बात के मुद्दे को मुद्दा बना रही है। सिंह ने आरोप लगाया कि विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं रह गया है इसीलिए वह राफेल मामले को बेवजह मुद्दा बना रहा है। गृह मंत्री ने एक अन्य सवाल पर कहा कि कश्मीर की समस्या बढ़ नहीं रही है, बल्कि उन्हें विश्वास है कि यह मसला जरूर हल होगा। उन्होंने कहा हम सब से बात करने को तैयार हैं। जहां तक आतंकवाद का सवाल है तो सभी सुरक्षा एजेंसियां परस्पर तालमेल के साथ काम कर रही हैं। गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि कश्मीर का आतंकवाद पूरी तरह से पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित है। सिंह ने मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में लिए गए निर्णयों का जिक्र करते हुए कहा कि बैठक में 22 में से 20 बिंदुओं को सुलझा लिया गया। बाकी दो मुद्दों को अगली बैठक में लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी संघवाद की भावना के अनुरूप इस बैठक का आयोजन किया गया था। गृह मंत्री ने बताया कि पिछले सवा चार साल में इन परिषदों की हुई 12 बैठकों में 680 मुद्दों पर विचार हुआ और उनमें से 428 का हल निकाला जा चुका है। उन्होंने बताया कि बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ छत्तीसगढ़ तथा मध्य प्रदेश के सरकार के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: