श्रीनगर 17 सितंबर, कश्मीर घाटी में सोमवार को अलगाववादियों द्वारा आहूत बंद की वजह से जनजीवन प्रभावित रहा। सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और यासीन मलिक की अगुवाई में अलगाववादी संगठन ज्वाइंट रेजिस्टेंट लीडरशिप (जेआरएल) ने शनिवार को कुलगाम जिले के चौगाम में पांच आतंकवादियों और एक नागरिक के मारे जाने के विरोध में बंद का आह्वान किया था। श्रीनगर और घाटी के जिला मुख्यालयों में सार्वजनिक परिवहन, अन्य व्यापारिक व शैक्षणिक संस्थान बंद रहे। श्रीनगर व अन्य जगहों पर सार्वजनिक परिवहन की अनुपलब्धता की वजह से पोस्ट ऑफिस और बैंकों की सेवा भी प्रभावित हुई। सभी विश्वविद्यालयों में सोमवार को होने वाली परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया। घाटी और जम्मू क्षेत्र के बनिहाल तक के लिए रेल सेवा को भी स्थगित कर दिया गया है। श्रीनगर और घाटी में अन्य संवेदनशील जगहों पर पुलिस व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को भारी संख्या में तैनात किया गया है।
सोमवार, 17 सितंबर 2018

कश्मीर में अलगाववादियों के बंद से जनजीवन प्रभावित
Tags
# देश
Share This

About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें