सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 17 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 सितंबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 17 सितंबर

सहकारिता से करें सपने साकार :— श्रीमती उषा सक्सेना

sehore news
सीहोर ।  जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर के तत्वाधान में महिला सहकारी संगोष्ठी प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी संस्था एवं प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सहयोग से ग्राम खण्डवा व सिराड़ी में श्रीमती उषा सक्सेना अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीहोर के मुख्य आतिथ्य में श्री धरमसिंह वर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी संघ सीहोर की अध्यक्षता में श्रीमती प्रीति सक्सेना पार्षद सीहोर, श्रीमती लीलादेवी लोधी, श्रीमती पूनम शाक्य पार्षद सीहोर, श्रीमती लीलादेवी परमार, श्रीमती नमिता ठाकुर के विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया । अतिथियों का स्वागत ग्राम की महिलाओं द्वारा पुष्पमाला से व श्री सुरेश गौर प्रशासक,श्री तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला संघ, श्री रामसिंह वर्मा पर्यवेक्षक,श्री अखलेश कुमार मण्डलोई, श्री रामकुमार मण्डलोई, श्री जगदीश, दीपक कुमार मण्डलोई, श्री शिवप्रसाद जमलिया संस्था प्रबंधक, श्री घनश्याम मण्डलोई  तथा ग्राम सिराड़ी में श्री गुलाब सिंह गौर संस्था प्रबंधक सिराड़ी, श्री रघुवीर सिंह दुग्ध संस्था सचिव द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि श्रीमती उषा सक्सेना द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहाकि सहकारिता के माध्यम से मानव के आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक विकास के लिए कृषि क्षेत्र, बैंकिग क्षेत्र विपणन क्षेत्र, उपभोक्ता ऋण कल्याण आदि लघुउधोग क्षेत्र, सेवा के क्षेत्र, आदि अनेक क्षेत्रों में विकास का उपक्रम किया जा रहा है। सहकारिता जीने की कला है, जिसके माध्यम से सहकारी संस्थाओं के सदस्य प्रत्यक्ष रूप से एवं उनसे सम्बंधित अन्य लोग अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होते हैं । समानता प्रजातंत्रिक मूल्यों पर आधारित परस्पर सहयोग से सबका विकास सहकारिता का मूल मंत्र है। इसी बड़ती मंहगाई को ध्यान में रखते हुए यदि कोई एक व्यक्ति आवश्यकता की वस्तु खरीदता है तो वह समय पर आर्थिक अभाव के कारण नहीं खरीद सकता । समिति के माध्यम से 21 व्यक्ति एक—एक वस्तु या सामान क्रय करेंगे, तो सबके उपयोग की वस्तु खरीद सकते हैं । अत: आप सहकारिता के माध्यम से अपने तथा अपने परिवार के सपने साकार कर सकते हैं । इस अवसर पर श्री धरमसिंह वर्मा द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महिला बहनों को सम्बोधित करते हुए कहाकि हमारा सपना तभी सच होगा जब परस्पर सहकार और सहयोग से हम मानव पूंजी निर्माण में अपना सहयोग दे विभिन्न कलाओं की जानने वाली माता बहने अपने बच्चों को सिखाऐं जिससे ग्राम के बच्चें छोटी—छोटी आवश्यक वस्तुओं के लिए शहर की ओर न बड़े जैसे खेल, शारीरिक व्यायाम, कसरत, कृषि सम्बधी कार्य आदि कार्य करने की निशुल्क ग्राम कें व्यवस्था होनी चाहिए । आज सहकारिता के माध्यम से कर सकते हैं । सहकारिता का अर्थ है मिलजुल कर कार्य करना । श्री तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा म. प्र. शासन द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी के साथ—साथ जिला सहकारी संघ के मुख्य उद्देश्य, सहकारी सिद्धांत, सहकारिता के सात रंगो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।

खुदाई के दौरान प्राप्त आभूषण व सिक्कों को शासननिधि के रूप में किया अर्जित
भारतीय भू.निखात निधि अधिनियम के अन्तर्गत हुई कार्यवाही
जिले में दो अलग.अलग स्थानों पर ग्रामीणों को खुदाई के दौरान जमीन के अंदर से सोने के आभूषण एवं चांदी के सिक्के प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने भारतीय भू.निखात निधि अधिनियम 1878 एवं मण्प्र भू. निहित अधिनियम 1964 में दी गई शाक्तियों का उपयोग करते हुए खुदाई में प्राप्त आभूषण व सिक्के शासन निधि के रूप में अर्जित कर लिए गये हैं। जिले की बुदनी तहसील अन्तर्गत ग्राम नांदनेर निवासी श्री दीपक सिंह पिता श्री रघुनाथ को मकान निर्माण के दौरान खुदाई करते हुए तांबे के पात्र में गहने मिले। इसी प्रकार सीहोर तहसील के ग्राम मुंगावली निवासी बाबूलाल पिता रामगोपाल राठौर को खेत में ट्रेक्टर से पिलाऊ करते समय चांदी के 12 सिक्के मिले हैं। प्रकरण के संबंध में भारतीय भू.निखात निधि अधिनियम 1878 कर धाराओं एवं तत्संबंधी मण्प्रण् भू.निहित निधि 1964 के नियम 4 के अन्तर्गत उक्त दोनों तहसीलदारों द्वारा विहित स्थलों का निरीक्षण कर दावेए आपत्तियां अधिसूचना जारी की गई। लेकिन किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई आपत्ति प्रस्तुत नहीं होने पर चांदी के सिक्के एवं सोने के आभूषण धारा 25 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत शासकीय  कोषालय में जमा करा दिए गए हैं।

स्वीप प्लान अन्तर्गत हुई प्राचार्यो की बैठक

sehore news
मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के अन्तर्गत सीहोर विकासखंड के प्राचार्यों की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विकासखंड अधिकारी आरण्केण् बांगरेए आवासीय प्रिंसिपल आलोक शर्माए पचामा प्राचार्य अनिता बड़गुर्जरए माधव यादवए प्रदीप नागिया उपस्थित थे। इस अवसर नोडल अधिकारी आलोक शर्मा ने मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के विषय में विस्तार से बताया।इस विषय मे स्कूल स्तर पर होने वाली गतिविधियों रंगोलीए भाषणए पोस्टरए गतिविधियों पर प्रकाश डाला। विकास खंड अधिकारी आरण्केण् बांगरे ने हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल में  स्वीप के संदर्भ में साक्षरता क्लबए निर्वाचन पाठशाला की गतिविधियों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। हाई स्कूल प्रिंसिपल अनिता बड़गुर्जर ने पालकों को मतदान हेतु  कलावा बांधने का सुझाव दिया।इस अवसर पर शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे।

जिले में पांच अत्याधुनिक सिलाई सेंटर प्रारंभ , सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र बने रोजगार का जरिया  

sehore news
मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन  सीहोर के अन्तर्गत 5 सिलाई सेंटरों की स्थापना की गई है। सीहोर जिले के बुधनीए इछावरए नसरुल्लागंजए आष्टा और सीहोर विकासखण्ड में अत्याधुनिक सिलाई सेंटर कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े व जिला पंचायत सीईओ श्री अरुण विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में स्थापित किये गये हैं। सिलाई सेंटरों में आसपास की स्वसहायता समूह के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से विकास खंड में संचालित सिलाई सेंटर में 250 सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया साथ ही प्रत्येक ब्लॉक में अत्याधुनिक सिलाई सेंटर की स्थापना की गई है। सिलाई सेंटरों  में आसपास के 60 ग्रामों से लगभग 250 महिलाएं गणवेश बनाने का कार्य कर रही हैं। प्रत्येक महिला 250 से 300 रुपये की आमदनी प्रतिदिन प्राप्त कर रही है।

एडीएम ने दी मतदान संबंधी जानकारीए नपाध्यक्ष ने दिलया मतदाताओं को संकल्प

मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के अन्तर्गत नगरपालिका सीहोर की स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई जो महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रारंभ होकर रवीन्द्र सांस्कृतिक भवन बस स्टैंड पर पहुंची। । रैली में सैकड़ों महिलायें शामिल हुई।  रवीन्द्र सांस्कृतिक भवन में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता अरोरा द्वारा मतादाता जागरुकताअभियान के संबंध में शपथ दिलाई गई। साथ ही एडीएम श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी द्वारा उपस्थित स्वसहायता समूह की महिलाओं को निष्पक्ष मतदान एवं जागरुकता के बारे में विस्‍तृत जानकारी दी गई। इसी प्रकार मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री नीरज श्रीवास्तव द्वारा भी मतादाता जागरुकता अभियान कार्यक्रम पर प्रकाश डाला गया। शहरी विकास नगरीय निकाय नोडल अधिकारी श्री कमलेश शर्मा ने स्पीव प्लान एवं व्हीव्हीपीटी मशीन की जानकारी दी।इस अवसर पर नगरपालिका सहाण्यंत्री श्री दीपक शर्माए नोडल अधिकारी श्री योगेश राठीए एमसीएमसी श्रीमती रूपाली सहित नगरपालिका कर्मचारी उपस्थित थे।

मीडियाकर्मियों को प्राधिकार पत्र जारी करने हेतु निर्देश

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी परिपत्रानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए मीडियाकर्मियों के प्राधिकार पत्र जारी किया जाना है। इसके लिए संस्था का नियुक्त पत्र एवं चार पासपोर्ट साईज फोटो एक सप्ताह में जिला जनसंपर्क कार्यालय में जमा करायें।

धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

चुनाव को स्वतंत्रए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने तथा कानून व्यवस्था दुरूस्त बनाए रखने के लिए भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिये गये है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से सीहोर तहसील में प्रभावशील हो गया है। सीहोर तहसील में अनुविभागीय अधिकारी श्री वरुण अवस्स्थी द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेशानुसार धारा 144 के अन्तर्गत तहसील कार्यालय के संपूर्ण परिसर में जुलूसए धरना प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा। तहसील कार्यालय परिसर में 05 या 05 से अधिक व्यक्ति एकत्र नहीं होंगेए यह आदेश क्षेत्र में निवास करने वाले सभी व्यक्तियों तथा अस्थायी तौर से आने जाने वाले समस्त व्यक्तियों पर लागू होगा। यदि कोई व्यक्ति आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत आपराधिक प्रकरण कायम कर कार्यवाही की जा सकेगी। यह प्रतिबंधात्मक आदेश शासकीय अधिकारियोंए कर्मचारियोंए अभिभाषकों एवं शासकीय कार्य में लगाये गए सुरक्षा बलों तथा पुलिसकर्मियों पर प्रभावशील नहीं होगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिये गए हैं जो 13  नबंवर 2018 सायं 6 बजे तक प्रभावशील रहेगा।

गणेशोत्सव में लगाई गई स्वास्थ्य योजनाओं की प्रदर्शनी

सीहोर के ऐतिहासिक चिंतामण भगवान गणेश मंदिर परिसर में 10 दिवस तक संचालित गणेशोत्सव मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं के प्रसार-प्रचार हेतु जनजागरूकता प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी में समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की जानकारी जिला आई.ई.सी.विंग तथा ए.एन.एम./एम.पी.डब्ल्यू.द्वारा दर्शनार्थियों का दी जा रही है। प्रदर्शनी में कुछ आवश्यक दवाएं भी स्टाॅल पर रखी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.प्रभाकर तिवारी ने बताया कि प्रदर्शनी में भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना,जननी सुरक्षा योजना,राज्य बीमारी सहायता  योजना,मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम,राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम,मिशन परिवार विकास कार्यक्रम,राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण,कुष्ठ उन्मूलन,एड्स नियंत्रण कार्यक्रम सहित समस्त योजनाओं की प्रचार-प्रसार सामग्री पाम्पलेट का भी वितरण किया जा रहा है। वहीं प्रदर्शनी में सेवाएं दे रहे एएनएम/एम.पी.डब्ल्यू. के द्वारा आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया जा रहा है। गणेश मंदिर मंे विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी पहली बार लगाई गई है जिससे दर्शनार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं: