सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 22 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 सितंबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 22 सितंबर

किसानों ने भाजपा नेता को पहनाई पगड़ी, ग्रामीण अंचलों में पहुंची जनसंवाद यात्रा 

sehore news
सीहोर। भाजपा नेता एवं पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष सन्नी महाजन के द्वारा विधानसभा सीहेार के ग्रामीण अंचलों में आपका सेवक आपके द्वार यात्रा निकाली जा रहीं है। भाजपा नेता सन्नी महाजन कार्यकर्ताओं के साथ किसानों से घर घर पहुंचकर मिल रहे है। जनसंवाद यात्रा ग्राम खंडवा, सरखेड़ा, कदरावाद, रावनखेड़ा,पान विहार,पहुची यहां पर ग्रामीणों ने भाजपा नेता महाजन का पगड़ी बांधकर स्वागत किया। भाजपा नेता श्री महाजन ने किसानों को भाजपा सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं से अवगत कराया। यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ता जालम सिंह गुर्जर, बाबूलाल मेवाड़ा, मुकेश मेवाड़ा, पप्पू मेवाड़ा, देवेंद्र मेवाड़ा, अनिल गुप्ता, गुलाब मेवाड़ा, निवोद मालवीय, धमेंद्र वर्मा, सुरेंद्र मेवाड़ा, प्रमोद मेवाड़ा, सोहन सिंह मेवाड़ा, अर्जुन मेेवाड़ा,सुरेश भारती, शेलू यादव, अभिषेक शर्मा, दीपक राठौर, दीपक नामदेव, प्रमोद खत्री, सन्नी गौतम, सुमित भावसार, लउ चावड़ा, राजा गौतम, नाना खत्री सेवा यादव, राजेश राय, आशोक गोतम,  विनोद यादव, दिनेश  चावड़ा, लोकेश सोनी, सुधीर सोनी, देवेन्द्र सेगर, कमलेश महेशवरी, नीतिन उपाध्याय, रवि यादव,नीरज परमार, जहीद खान, अजहर मंसूरी,अशोक मेवाडा, विक्की भावसार, सन्नी यादव, संजय यादव, संजय मेवाडा, राहुल खरे, सागर सोनी, जीतू मालवीय आदि शामिल रहे। 

निरामयम आयुष्मान मध्यप्रदेश का शुभारंभ आज
प्रभारी मंत्री के मुख्य आतिथ्य में होगा शुभारंभ समारोह
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत निरामयम् आयुष्मान मध्यप्रदेश का शुभारंभ 23 सितंबर 2018 रविवार को मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री एवं सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपालसिंह के मुख्य आतिथ्य एवं सीहोर विधायक श्री सुदेश राय की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय परिसर में प्रातः11.30 बजे संपन्न होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निरामयम आयुष्मान मध्यप्रदेश योजना में सामाजिक आर्थिक जातीय सर्वेक्षण वर्ष 2011 के चिन्हित परिवार, मुख्यमंत्री संबल योजना के पंजीकृत परिवार तथा मुख्यमंत्री खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत पात्रता पर्चीधारक परिवारों को 5 लाख रूपए तक का सालाना कैशलेस चिकित्सा सुरक्षा कवच प्रदान किया जाएगा। योजना के अंतर्गत करीब 1400 विभिन्न बीमारियों का निर्धारित पैकेज के अनुसार इलाज होगा, इसमें सामान्यतःहोने वाली सभी प्रमुख बीमारियां शामिल हैं। हितग्राहियों को उपचार शासकीय अस्पतालों, मेडिकल कालेज एवं चिन्हित निजी अस्पतालों में मिलेगा।  

स्वीप प्लान मतदाता जागरुकता अभियान अन्तर्गत जागरुकता रथ रवाना 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा स्वीप प्लान अन्तर्गत  विधानसभा निर्वाचन 2018 जागरुकता अभियान के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद द्वारा तैयार किये गयो मतदाता जागरुकता रथ को कलेक्ट्रेट परिसर से शनिवार को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रथ शहर के सभी वार्डों का भम्रण कर मतदाताओं एवं नागरिकों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिये प्रेरित करेगा। इस असवर पर अतिरिक्त कलेक्टर श्री विनोद चतुर्वेदी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री नीरज श्रीवास्तव, नगरपालिका स्वीप प्लान नोडल अधिकारी श्री योगेश राठी आदि उपस्थित थे।

जिले में अब तक 871.1 मि.मी. औसत वर्षा

जिले में आज 22 सितम्बर 2018  की प्रात: 8 बजे तक पिछले चौबीस घन्टों में 16.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 871.1 मिलीमीटर औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में 844.2 मिमी औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 5.2, श्यामपुर में 5, आष्टा में 28, जावर में 42, इछावर में 10, नसरुल्लागंज में 27, रेहटी में 12 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 1208.4, श्यामपुर में 906, आष्टा में 832 जावर में 707.3, इछावर में 890, नसरूल्लागंज में 549.2, बुधनी में 865.2 तथा रेहटी में 968 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 839.2, श्यामपुर में 775.8, आष्टा में 643, जावर में 671, इछावर में 933.2, नसरूल्लागंज में 891, बुधनी में 1157 तथा रेहटी में 843.6 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी। 

अनाज उपार्जन पंजीयन के लिए बैंक खाता क्रमांक एवं आईएफएससी कोड आवश्यक

मध्यप्रदेश खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा खरीफ विपणन वर्ष    2018-19 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज (ज्वार, बाजरा एवं मक्का) उपार्जन के लिए किसान पंजीयन की प्रक्रिया का निर्धारण किया जा रहा है। इसके लिए किसानों को राष्ट्रीयकृत बैंक अथवा अनुसूचित बैंक में स्वयं का एकल खाता नंबर (संयुक्त खाता मान्य नहीं) बैंक-ब्रांच का नाम, आईएफएससी कोड तथा बैंक पासबुक की छायाप्रति अथवा सहाकरी बैंक के खाते का विवरण उपलब्ध कराना आवश्यक होगा। किसान राष्ट्रीय अथवा अनुसूचित बैंक अथवा सहकारी बैंक दोनों में से किसी भी बैंक खाता पंजीयन के दौरान उपलब्ध कराएं।

टोल फ्री नम्बर-1950 पर दर्ज करा सकते हैं विधानसभा निर्वाचन से संबंधित शिकायतें

भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा निर्वाचन 2018 से संबंधित शिकायतों को आयोग तक पहुंचाने के लिए 1950 टोल फ्री नंबर जारी किया है। जिसमें विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2018 से संबंधित शिकायतें दर्ज की जा सकती है। आम लोग जो भी निर्वाचन से संबंधित किसी भी विषय पर निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1950 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

संबल योजना अन्तर्गत साधारण सम्मेलन संपन्न

sehore news
मुख्यमंत्री जनकल्याणकारी (संबल) योजना अन्तर्गत योजना के क्रियान्वयन के लिये नगरपालिका कार्यालय सभाकक्ष में साधारण सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में योजना के क्रियान्वयन के लिये विभिन्न दृष्टिकोणों के बारे में शासन के निर्देशानुसार निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं वार्ड क्रमांक 1 से 35 तक निगरानी समिति के सदस्यों की उपस्थिति में लेवर इंस्पेक्टर श्री अरुणकुमार साहू द्वारा योजनाओं के संबंध में महत्तवपूर्ण जानकारी देते हुये योजना से संबंधित मार्गदशिका पुस्तक का वितरण जपप्रतिनिधियों एवं सदस्यों को किया गया। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री नीरज श्रीवास्तव उपस्थित थे। 

सड़क पुनर्निर्माण कार्य गंभीरता एवं गुणवत्ता पूर्ण करायें - कलेक्टर

sehore news
कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में नगरपालिका सीहोर के अधिकारियों, सीवेज का कार्य कर रही कंपनी प्रमुख व गुणवत्ता नियंत्रण के लिये सरकारी संस्था बेवकोश की बैठक ली। शहर में हो रहे नवीन सीवेज कनेक्श्न को ध्यान में रखते हुये कलेक्टर श्री पिथोड़े ने बेवकोश कंपनी के अधिकारियों को सड़क पुनर्निर्माण के कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं गंभीरता से करने के निर्देश दिये।  

राज्य विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जाति अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) आज सीहोर आयेंगे

मप्र राज्य विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जाति विकास अभिकरण अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) श्री संजय जाधव 23 सितंबर रविवार को सीहोर प्रवास पर रहेंगे। जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार मप्र राज्य विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जाति विकास अभिकरण अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) श्री संजय जाधव प्रात: 11 इंदौर से प्रस्थान कर सीहोर सर्किट हाउस में सामाजिक लोगों से भेंट करेंगे एवं रात्रि विश्राम सर्किट हाउस सीहोर में कर 24 सितंबर को प्रात: 9 बजे भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।   

कोई टिप्पणी नहीं: