सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 26 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 सितंबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 26 सितंबर

कलेक्टर ने किया पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण

sehore news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा जिले की बुधनी तहसील के उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री पिथोड़े द्वारा पीठासीन अधिकारियों को ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीन के संबंध में दिशा निर्देश दिये।

आज निकलेगी मतदाता जागरुकता रैली
  • “सेल्फी विद वोटर“ कार्यक्रम के द्वारा किया जायेगा मतदाताओं को जागरूक

मतदाता जागरूगकता अभियान के अंतर्गत सभी वर्गो के मतदाताओं को समावेशी, सुगम, विश्वसनीय एवं नैतिक मतदान के लिये प्रेरित करने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आगामी सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया गया है। मतदाता जागरूकता अभियान के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के "आईकन" (माडल) मतदाताओं को जागरुक करने के लिये आज प्रात: 10 बजे आवासीय खेलकूद संस्थान से रैली निकालेंगे, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुये बाल विहार मैदान पहुंचेगी। जहां पर रैली में उपस्थित सभी लोगों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा मतदान करने की शपथ दिलाई जायेगी। जारी कार्यक्रम के अनुसार जिले के प्रत्येक स्कूल एवं कॉलेज में केम्पस एम्वेसेडर नियुक्त किये जायेंगे जो 27 सिंतबर को मतदाताओं के बीच जाकर सेल्फी विद वोटर कार्यक्रम के द्वारा मतदाताओं  के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड करेंगे। 01 अक्टूबर को अंतर राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस के अवसर पर जिले की सभी जनपद पंचायतों में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान कर अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित किया जायेगा। 02 अक्टूबर गांधी जयंति पर शराब बंदी एवं मतदान विषय पर वॉल पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। वॉल पेंटिग प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक नागरिक आवासीय विद्यालय सीहोर में अपना नामांकन करा सकते है। 

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत मनाया जन्मदिवस

sehore news
बालिकाओं को जन्म लेने, शिक्षा लेने, सुरक्षित रहने, और जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का अधिकार मिले इसी उद्देश्य के साथ भारत सरकार द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना देश के समस्त जिलों में लागू की गई है। बेटी बचाओं बेटी पढाओं शिशु लिंगानुपात (सीएसआर) सुधार के लिये एक महत्वपूर्ण पहल है। 

एक अपराधी जिला बदर

जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा एक आदतन अपराधी को छह माह के लिए तत्काल प्रभाव से जिला बदर कर दिया है कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन से पूर्णत: संतुष्ट होकर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अन्तर्गत शेरा उर्फ शेरसिंह पिता भगवत सिंह भील निवासी काहिरी जदीद हाल मुकाम शुगर फैक्ट्री चौराहा थाना कोतवाली जिला सीहोर को छह माह के लिए सीहोर एवं सीमावर्ती जिले भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, हरदा, देवास, शाजापुर एवं राजगढ़ जिलों की राजस्व सीमाओं से निष्कासित किया है।

एमपी ऑनलाईन द्वारा संचालित स्वरोजगार योजना अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम

sehore news
कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार बैंक ऑफ इंडिया आरसेटी प्रशिक्षण कक्ष में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना के संचालन में एमपी ऑनलाईन प्रक्रिया के संबंध में जिले के बैंक एवं जिला समन्वयकों, बैंक शाखा प्रबंधकों, बैंक प्रतिनिधियों को पंकज मिश्रा द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि एमपी ऑनलाईन द्वारा संचालित स्वरोजगार योजना अन्तर्गत आवेदन प्राप्ति से लेकर बैंक प्रेषित करने के लिये टीएफसी के निर्णय अनुसार तथा बैंक द्वारा ऋण वितरण, मार्जिनमनी क्लेम करने, ब्याज अनुदान क्लेम करने सहित अन्य क्लेम करने के बारे में बैंकर्स के प्रश्नों तथा समस्याओं को प्राजेक्टर के माध्यम से अवगत कराया जाकर निराकरण किया गया। प्रशिक्षण के दौरान महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री राजेश अग्रवाल द्वारा सभी बैंक शाखा प्रबंधकों से अपील की गई कि वर्ष 2015-16 से 2018-19 तक सभी स्वीकृत, वितरित प्रकरणों में मार्जिनमनी अनुदान एवं ब्याज अनुदान नोडल बैंक से आवश्यक रूप से क्लेम प्राप्त कर हितग्राहियों के ऋण खाते में समायोजन करना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इंडसांईड बैंक, एचडीएफसी बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक आदि बैंकर्स एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन 1 अक्टूबर को

सामाजिक न्या एवं नि:शक्तजन कल्याण उप संचालक सीहोर ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 1 अक्टूबर 2018 को जनपद पंचायत सीहोर के सभाकक्ष में किया जायेगा। जनपद पंचायत सीहोर तथा नगरपालिका के वृद्धजन जिनकी आयु 100 वर्ष से अधिक है कार्यक्रम के दौरान शतायु सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। 

2 अक्टूबर से “मद्य निषेध सप्ताह”

गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर “मद्य निषेध सप्ताह“ के रूप में मनाया जाएगा। सप्ताह के दौरान वृहद जनजागृति कार्यक्रमों का निर्धारण किया जाकर जिला स्तर से ग्राम पंचायत स्तर तक इस दिवस का आयोजन कर शहरी एवं ग्रामीण जनता को मद्यपान एवं मादक पदार्थों के सेवन की बुराईयों से अवगत कराया जाएगा, ताकि वे नशा सेवन करना छोड़ सकें तथा अपने क्षेत्र में नशाबंदी के पक्ष में वातावरण निर्मित कर सकें। सेमीनार, वर्कशाप, रैली, प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबंध, पोस्टर प्रतियोगिताएं एवं नाटक, गीत, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सभाएं आयोजित कर जन-जन को नशामुक्ति हेतु प्रेरित किया जाएगा।

जब किसानों ने भाजपा नेता को गिनाई योजनाएं , जीवन बदलने की सुनाई दास्तान 

  • विधानसभा में आपका सेवक आपके द्वार यात्रा की मची है धूम 

sehore news
सीहोर। विधानसभा क्षेत्र के नाईहेड़ी गांव में किसानोंं ने भाजपा नेता सन्नी महाजन को प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित जनहितैशी योजनाएं गिना दी। यही नहीं विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों ने जीवन बदल ने की दास्तान भी श्री महाजन को सुनाई। जनता को प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है यहीं कारण है की भाजपा नेता सन्नी महाजन को गांवों में व्यापक समर्थन मिल रहा है। जनसंवाद यात्रा सनखेड़ा, बदर कासमी, दौलतपुरा पहुची जहाँ पर श्री महाजन के द्वारा किसानों से मुलाकात की गई। किसानों ने श्री महाजन का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। किसानों ने महाजन को प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं से अवगत कराया। किसानों ने श्री महाजन को स्थानीय समस्याएं भी बताई। भाजपा नेता महाजन ने किसानों को समस्याओं के शीघ्र निराकरण कराने का आश्वासन दिया। जनसंवाद यात्रा में सेवा यादव, राजेश राय, आशोक गोतम,  विनोद यादव, दिनेश  चावड़ा, लोकेश सोनी, सुधीर सोनी, देवेन्द्र सेंगर,, कमलेश महेश्वरी, नीतिन उपाध्याय, रवि यादव, नीरज परमार, जहीद खान, अजहर मसूंरी, अशोक मेवाडा, विक्की भावसार, सन्नी यादव, संजय यादव, संजय मेवाडा, राहुल खरे, सागर सोनी, जीतू मालवीय,जालम सिंह गुर्जर वाबूलाल मेवाडा,मुकेश मेवाडा,पप्पू मेवाडा,देवेन्द्र मेवाडा, धर्मेन्द्र नामदेव, अनिल गुप्ता, गुलाब मेवाडा, विनोद मेवाडा, रोहित शर्मा, हेमसिंह मेवाडा, विनोद मालवीय, धर्मेन्द्र वर्मा, सुरेन्द्र मेवाडा, प्रमोद मेवाडा, सोहन वर्मा, अर्जुन मेवाडा, सुरेश भारती, शेलू यादव, अभिलाश शर्मा, दीपक राठौर, दीपक नामदेव, धर्मेन्द्र परमार, धर्मेन्द्र नामदेव,प्रमोद खत्री, सन्नी गौतम, सुमीत भावसार, लऊ चावड़ा, राजा गौतम, नाना खत्री सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे।

पत्रकार 29 सितंबर तक जमा कर सकते हैं प्राधिकार पत्र व फोटो 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी परिपत्रानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए पत्रकार, मीडियाकर्मी प्राधिकार पत्र व चार पासपोर्ट फोटो (अंतिम तिथि) 29 सितंबर 2018 शाम 5:00 बजे तक जिला जनसंपर्क कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

सीएम की घोषणा को पलीता लगा रहे है अफसर बेलदार समाज के लोगों से मांगा जा रहा है रिकार्ड 
सौ से अधिक फार्म एसडीएम कार्यालय में अटके जिले का पूरा बेलदार समाज है प्रशासन से नाराज 
सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेलदार महापंचायत में बेलदार समाज के लोगों को तत्काल जाति प्रमाण पत्र तैयार कर देने की घोषणा कर अफसरों को निर्देश दिए थे लेकिन जिले के अफसर सीएम के निर्देश मानने को तैयार नहीं है। खामियाजा बेलदार समाज को भुगतना पड़ रहा है। बेलदार समाज के लोग बीते दो माह से जाति प्रमाण पत्र के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे है। एसडीएम कार्यालय में सौ से अधिक जाति प्रमाण पत्रों से संबंधित फार्मो की अनदेखी की जा रहीं है। इधर जाति संबंधि प्रमाण पत्र नहीं होने से बेलदार समाज के बच्चों को स्कूलों कालेजों में छत्रवृति नहीं मिल रहीं है। अनेक शासकीय योजनाओं से भी जाति प्रमाण नहीं होने से समाज के परिवार वंचित है। लुनिया मोहल्ले में निवासरत संजय बेलदार ने बताया की मजदूरी छोड़कर जाति प्रमाण पत्र के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे है। बेलदार बबलू ने बताया की सीएम के द्वारा 24 जुलाई को  मुख्यमंत्री निवास प्रांगण भोपाल में आयोजित महा सम्मेलन में कहा गया था की बेलदार समाज को जाति प्रमाण पत्र के लिए 1950 के रिकार्ड की जरूरत नहीं है। शिविर लगाकर जाति प्रमाण बेलदार समाज को बनाकर दिए जाएंगे लेकिन अफसर सीएम की घोषणा के विपरीत कार्य कर रहे है। जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से जिले का बेलदार समाज हैरान परेशान है। इधर अफसरोंं की मनमानी के कारण सीएम की छबि पर भी असर हो रहा है। बेलदार समाज के राहुल, मीरा बाई, सोहन बेलदार, अभय बेलदार, विनोद कौशल, बच्चन कौशल, राजू बेलदार, चंद्र प्रकाश बेलदार, जितेंद्र बेलदार, प्रेमनारायण बेलदार, ज्ञान सिंह, अनार सिंह  सहित अन्य समाजजनों ने प्रशासन से जाति प्रमाण पत्र देने और सीएम की घोषणा को पूरा करने की मांग की है। 

कोई टिप्पणी नहीं: