नयी दिल्ली, 6 सितंबर, कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी की कैलास मानसरोवर यात्रा के समर्थन में लिखने को लेकर भाजपा नेता तरूण विजय की बुधवार को सराहना की और उन्हें सच के साथ बेखौफ खड़ा रहने को कहा। भाजपा के पूर्व सांसद द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष की तीर्थयात्रा का समर्थन करते हुए कथित तौर पर ट्वीट किये जाने के बाद कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने विजय को ‘सच बोलने’ के लिए बधाई दी। गौरतलब है कि भाजपा राहुल की कैलास मानसरोवर की यात्रा की आलोचना कर रही है। सुरजेवाला ने ट्वीट किया, “तरूण विजय जी अपना हौसला बुलंद रखिए और सच के साथ बेखौफ खड़े रहिए। आपने राहुल गांधी की कैलास यात्रा के बारे में जो कुछ भी लिखा, उसे सरकार के डर से आपने हटा दिया। सत्यम शिवम सुंदरम। शिव ही सच है। महादेव आपको सत्य का रास्ता दिखाते रहेंगे और झूठ का नाश होगा।” उन्होंने विजय के ट्वीट के स्क्रीन शॉट को भी टैग किया। संपर्क करने पर विजय ने टिप्पणी से इनकार कर दिया। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी ट्विटर के जरिये भाजपा नेता पर निशाना साधा।
गुरुवार, 6 सितंबर 2018

तरूण विजय ने राहुल के कैलास मानसरोवर यात्रा का किया समर्थन, बाद में ट्वीट हटाया
Tags
# देश
Share This

About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें