पूर्णिया : हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल है कसबा की धरती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 सितंबर 2018

पूर्णिया : हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल है कसबा की धरती

ताजिया जुलुस में शामिल लोगों का किया शीतल पेयजल से स्वागत 
unity-shows-in-muharraam-purnia
पूर्णिया : मुहर्रम पर्व में कसबा में हिंदू मुस्लिम एकता की झलक देखने को मिली। मुहर्रम के ताजिया जुलूस में शामिल मुस्लिम समुदाय के लोगों का स्वागत हिंदू समुदाय के लोगों द्वारा शीतल पेय जल तथा बिस्किट खिलाकर किया गया। नगर पंचायत के पूर्व लेखा समिति अध्यक्ष गोपाल यादव के सौजन्य से तथा महागणपति पूजा समिति कसबा के बैनर तले शुक्रवार को मुहर्रम के ताजिया जुलूस में शामिल मुस्लिम समाज के लोगों को स्वागत शीतल पेय जल तथा बिस्किट खिलाकर किया गया। इस मौके पर लेखा समिति के पूर्व अध्यक्ष गोपाल यादव, महागणपति पूजा समिति के संयोजक बमबम साह, अध्यक्ष पप्पू चौरसिया, महासचिव श्याम कुमार ने बताया कि कसबा की धरती आपसी सौहार्द तथा भाईचारे की प्रतीक है। कसबा की धरती पर एक ओर जहां रामनवमी में निकलने वाली शोभायात्रा का स्वागत मुस्लिम भाइयों द्वारा फूलों की बरसात कर तथा शर्बत पिलाकर किया जाता है तो वहीं दूसरी ओर हिंदू भाईयों द्वारा मुहर्रम के ताजिया जुलूस में शामिल मुस्लिम समुदाय के लोगों का स्वागत शीतल पेय जल, बिस्किट खिलाकर किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: