मधुबनी : क्षेत्रीय कार्यकत्र्ताओं के साथ माननीय प्रधानमंत्री महोदय का प्रत्यक्ष संवाद कार्यक्रम का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 सितंबर 2018

मधुबनी : क्षेत्रीय कार्यकत्र्ताओं के साथ माननीय प्रधानमंत्री महोदय का प्रत्यक्ष संवाद कार्यक्रम का आयोजन

  • ----अक्टूबर से सेविका/सहायिकाओं एवं आषा कार्यकत्ताओं के मानदेय में होगी बढ़ोतरी
  • --- आगामी दिनों में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर होगी एल.पी.कनेक्षन एवं एल.ई.डी. बल्बों की सुविधा 

vc-programe-with-pm-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 11, सितंबर 18,  श्री नरेन्द्र मोदी, माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार के द्वारा मंगलवार को पूर्वाहन 10ः00 बजे से विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से क्षेत्रीय कार्यकत्र्ताओं यथा-महिला पर्यवेक्षिका/ए.एन.एम./आंनगवाड़ी सेविका/आषा एवं महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लाभुकों के साथ प्रत्यक्ष संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी प्रखंडों में बाल विकास परियोजना कार्यालयों एवं स्थानों पर किया गया। जिसमें बृहत संख्या में महिला पर्यवेक्षिका/सेविका/आषा/ए.एन.एम सहित बाल विकास एवं परिवार कल्याण विभाग के लाभुकों ने भाग लिया।  कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा कुपोषण को दूर करने में जीवन के प्रथम हजार दिन की महत्ता को विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ ही सभी कार्यकत्ताओं को पोषण अभियान कार्यक्रम को जन आंदोलन का हिस्सा बनाकर इसे सफल बनाने की अपील की गयी। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा सभी क्षेत्रीय कार्यकत्ताओं के कार्याे के प्रति प्रसन्नता व्यक्त की गयी, एवं उन्हें सामाजिक बदलाव में अपना अहम योगदान देने की बात कही। तत्पष्चात माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा आगामी दिनों में सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर एल.पी.जी. गैस कनेक्षन की सुविधा एवं एल.ई.डी. बल्ब की सुविधा उपलब्ध कराने की बातें कही गयी। साथ ही आषा के प्रोत्साहन राषि(केन्द्रांष) को अगले माह(अक्टूबर 2018 से) दोगुना कर दिया जायेगा।  उन्होंने सभी आंगनवाड़ी सेविका जिनका मानदेय 3000 है,उन्हें 4500(केन्द्रांष) एवं जिनका 2250 है,उन्हें 3500 रूपये मानदेय के रूप में अगले माह(अक्टूबर से) दिया जायेगा। साथ ही पोषण अभियान के तहत आई.सी.डी.एस. कैष में उत्तम प्रदर्षन के आधार पर 250 से 500 अतिरिक्त प्रोत्साहन राषि दिया जायेगा। माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा आंगनवाड़ी सहायिका को 1500 के बदले 2250(केन्द्रांष) मानेदय के रूप में अक्टूबर 2018 से देने की घोषणा की गयी। माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा कहा गया कि तीन ’ए’(यथा-आंगनवाड़ी सेविका/ए.एन.एम./आषा) भारत को स्वास्थ्य एवं पोषण के मामले में ’ए’ ग्रेड पर रखेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं: