हम चौथा टेस्ट जीत सकते है : बटलर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 2 सितंबर 2018

हम चौथा टेस्ट जीत सकते है : बटलर

we-may-win-4th-test-butler
साउथम्पटन, दो सितंबर, भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अर्धशतकीय पारी खेल इंग्लैंड को मुश्किल हालात से उबारने वाले बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा कि उनकी टीम का पलड़ा भारी है और वे मैच जीत सकते हैं। कप्तान जो रूट (48 रन) के रन आउट होने के बाद टीम मुश्किल में थी। इस समय इंग्लैंड के 122 रन पर पांच विकेट गिर गये थे और उनकी बढ़त 100 रन से भी कम थी लेकिन बटलर ने 69 रन की पारी से टीम को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया। बटलर की पारी के कारण टीम तीसरे दिन स्टंप्स तक आठ विकेट पर 260 रन बना लिये। उन्होंने बेन स्टोक्स (110 गेंद में 30 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 56 रन और सैम कुरेन (67 बाल में नाबाद 37 रन) के साथ सातवें विकेट लिए 55 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। शनिवार को तीसरे दिन के खेल के बाद उन्होंने कहा, ‘‘ हां, निश्चित तौर पर (हम जीत सकते हैं)। आपने देखा होगा कि पिच टूट रही है। दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए ऑफ स्टंप के बाहर पिच काफी खुरदुरी है जिसका फायदा मोईन अली और आदिल रशीद को होगा। हमने देखा है कि तेज गेंदबाजों को भी असमान उछाल मिल रहा है।’’  स्टोक्स के साथ साझेदारी के बारे में पूछे जाने पर बटलर ने कहा, ‘‘ हमने विभिन्न प्रारूपों के अलग-अलग स्थितियों में कई बार एकसाथ बल्लेबाजी की हैं इससे हमें एक दूसरे को बेहतर तरीके से जानने का मौका मिला है। वह बायें हाथ से बल्लेबाजी करता है और मैं दाएं हाथ से, हम एक दूसरे को स्ट्राइक देने की कोशिश करते हैं ताकि गेंदबाजों को बार-बार लाइन एवं लेंथ बदलनी पड़े। ’’ 

कोई टिप्पणी नहीं: