मधुबनी : मधुबनी जिला युवा उत्सव का आयोजन पांच अक्टूबर को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 सितंबर 2018

मधुबनी : मधुबनी जिला युवा उत्सव का आयोजन पांच अक्टूबर को

youth-festival-madhubani-on-5-october
मधुबनी : 18, सितंबर 18,  जिला प्रषासन,मधुबनी द्वारा जिला युवा उत्सव 2018-19 का आयोजन किया जा रहा है। इस उत्सव में 15 वर्ष से 35 वर्ष के आयु के कलाकार ही भाग ले सकेंगे। इसके लिये प्रतिभागियों को उम्र संबंधी प्रमाण-पत्र समर्पित करना होगा। कला संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार पटना द्वारा निर्गत मार्गदर्षिका के अनुसार समूह गायन-संगत कलाकार सहित 10 कलाकार, समूह लोक नृत्य में संगत कलाकार सहित 20 कलाकार/नृत्य एवं गायन वाद्य वादन पारंपरिक होंगे, एकांकी नाटक में अधिक-से-अधिक 12 कलाकार हिन्दी भाषा में प्रस्तुत कर सकते है। शास्त्री नृत्य(कथक,ओडिसी,भारत नाट्यम,तथा कुच्चीपुड़ी) में प्रस्तुति एक होगी, संगत कलाकार सहित अधिकतम 05 कलाकार हो सकते है। इसमें संगत कलाकार 35 वर्ष के उपर हो सकते है। साथ ही शास्त्री गायन-एकल प्रस्तुति,संगत कलाकार सहित तीन सदस्य,षास्त्री वादन-एक प्रस्तुति,संगत कलाकार सहित 03 सदस्य सितार,गिटार,तबला,बांसुरी,वीणा,मुदंगत,(पखवज नहीं), हारमोनियम वादन(सुगम) में एकल तथा वक्तृता(हिन्दी एवं अंग्रेजी एकल) विधाओं में ही भाग लेंगे। विधा में जिला स्तर के बाद राज्य स्तर पर चयनित दल/कलाकार ही राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी राज्य में भागीदारी हेतु भेजा जायेगा। अन्य विधाओं के युवा कलाकारों के प्रोत्साहन हेतु सरकार का निर्णय है कि जिला स्तर पर एवं राज्य स्तर पर लोक गाथा,गायण,लोकगीत,सुगम संगीत,वायलिन वादन,सारंगी वादन, सरोद वादन, शहनाई,ध्रुपद-धमाड़ आदि तथा चक्षुष कला, चित्रकला, हस्तषिल्प,मूत्र्तिकला,फोटोग्राफी आदि की प्रतियोगिता भी होगी। इन विधाओं में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कलाकार दलों की सूचीबद्ध कर क्रमषः राज्य एवं राज्य से बाहर विभिन्न कार्यक्रमों में भेज कर प्रतिभा विखेरने का अवसर प्रदान किये जायेंगे। जिला युवा उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त कलाकारों/दल को राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में अवसर भी प्रदान किये जाएंगे। प्रतिभागियों को अपनी संबंधित विधा में सहभागिता हेतु निर्धारित तिथि एवं समय के 01 घंटा पूर्व संबंधित प्रेक्षागृह प्रभारी को रिपोर्ट कर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। वेष-भूषा, परिधान वाद्ययंत्र,मंच सामग्री और संगत कलाकार की व्यवस्था प्रतिभागियों को स्वयं करनी होगी। आयोजक द्वारा इसकी आपूत्र्ति नहीं की जायेगी। जिला/राज्य सरकार के युवा उत्सव में सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कलाकार/दल को योग्यता प्रमाण पत्र संबंधित आयोजक द्वारा प्रदान करेंगे। प्रतियोगिता में चयन विधानुसार गठित निर्णायक दल का निर्णय अंतिम होगा। मधुबनी जिला युवा उत्सव का आयोजन दिनांक 05.10.2018 को 10ः00 बजे पूर्वा. में प्रारंभ किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना आवेदन विहित प्रपत्र में दिनांक 27.09.2018 तक विकास शाखा में जमा करेंगे। उसके उपरांत आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। स्क्रीनिंग टेस्ट में चयनित कलाकार/दल ही दिनांक 05.10.2018 को अपनी प्रतिभा को प्रदर्षित करेंगे। जिसका मूल्यांकन राज्य युवा उत्सव में इस जिला को प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिभागी का चयन विधावार किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: