बिहार के सीतामढ़ी में लूट के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, प्राथमिकी दर्ज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 12 सितंबर 2018

बिहार के सीतामढ़ी में लूट के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, प्राथमिकी दर्ज

youth-killed-child-thieves-doubt
सीतामढ़ी, 11 सितंबर, बिहार के बेगूसराय में भीड़ द्वारा तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र में लुटेरा होने के शक में एक युवक को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस के अनुसार, रविवार शाम तीन लोग एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे कि तभी रमनगरा गांव के पास एक पिकअप वैन से मोटरसाइकिल की मामूली टक्कर हो गई। इस बीच वहां खड़े कुछ लोगों ने मोटरसाइकिल सवार तीनों युवकों में से एक युवक को पकड़ लिया और उस पर लूट की घटना को अंजाम देकर भागने के आरोप में पिटाई शुरू कर दी। मोटरसाइकिल पर सवार अन्य दो युवक इस बीच भागने में सफल हो गए। ग्रामीणों की अत्यधिक पिटाई से घायल युवक सीतामढ़ी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बाद में उसे पटना रेफर कर दिया गया। सोमवार रात पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान सिंगरहिया गांव निवासी रूपेश कुमार के रूप में की गई। रीगा के थाना प्रभारी ललन कुमार ने मंगलवार को बताया कि इस मामले में हत्या की एक प्राथमिकी रीगा थाना में दर्ज कर ली गई है, जिसमें एक व्यक्ति को नामजद तथा 150 को अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। मृतक के परिजनों का कहना है कि रूपेश अपने दो दोस्तों के साथ सामान खरीदने सीतामढ़ी जा रहा था। लोगों ने झूठे आरोप में उसकी पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि सात सितंबर को बेगूसराय जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र में भीड़ ने एक स्कूल से एक छात्रा का अपहरण करने आए तीन बदमाशों को पीट-पीटकर मार डाला था।

कोई टिप्पणी नहीं: