संयुक्त राष्ट्र, 31 अक्टूबर, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने ‘वर्ल्ड सिटीज डे’ पर कहा कि विश्व भर में प्रत्येक सप्ताह 14 लाख लोग शहरों की ओर पलायन करते हैं और इतनी बड़ी संख्या में पलायन प्राकृतिक तथा मानव निर्मित आपदा का खतरा बढ़ा सकता है। गुतारेस ने बुधवार को ‘वर्ल्ड सिटीज डे’ पर अपने संदेश में जोर दिया कि जोखिम आपदा में नहीं बदलना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक सप्ताह 14 लाख लोग पलायन कर शहर जाते हैं। इतना तेज शहरीकरण स्थानीय क्षमताओं पर और बोझ डालेगा। साथ ही, प्राकृतिक तथा मानव निर्मित आपदाओं का जोखिम भी बढ़ा सकता है। लेकिन जोखिमों को आपदाओं में नहीं बदलना चाहिए। इसका जवाब तूफान, बाढ़, भूकंप, महामारी और आर्थिक संकट से बचाव वाला निर्माण हो।’’ इसके लिए उन्होंने बैंकाक, जोहानिसबर्ग आदि का उदाहरण भी दिया।
बुधवार, 31 अक्टूबर 2018
हर हफ्ते 14 लाख लोग शहरों की ओर पलायन करते हैं : संरा प्रमुख
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें