बेगूसराय : सामान्य शिक्षा प्रणाली को लेकर ए आई एस एफ का राष्ट्रव्यापी मार्च। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 10 अक्तूबर 2018

बेगूसराय : सामान्य शिक्षा प्रणाली को लेकर ए आई एस एफ का राष्ट्रव्यापी मार्च।

aaisf-protest-begusarai
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) जब से नरेंद्र मोदी सत्ता में आए हैं शिक्षा की स्थिति बद से भी बद्दतर होती जा रही है। देश के गरीबों को शिक्षा से वंचित करने की साजिश कर शिक्षा को निजी हाथों में बेचने की कोशिश में वर्तमान सरकार लगातार सत्ता के इशारे पर देश के विश्वविद्यालयों में अपने गुंडों के द्वारा उपद्रव और अराजकता फैलाया जा रहा है। इसी के खिलाफ में और देश में समान शिक्षा प्रणाली लागू हो की मांगों को लेकर आज देशभर में हमारा संगठन प्रोटेस्ट कर रहा है। उक्त बातें संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने बेगूसराय जिला परिषद द्वारा निकाले गए राष्ट्रव्यापी "समान शिक्षा प्रणाली" लागू करने की मांग की बातों को रखते हुए मार्च के दौरान छात्रों को संबोधित कर कहा कि सरकार देश को बेहतर शिक्षा देने में पूरी तरह विफल है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि इस राष्ट्र व्यापी कार्यक्रम के माध्यम से हमारा संगठन येे मांग करता है कि देश में समान शिक्षा प्रणाली लागू हो,जितने भी सरकारी स्कूल हैं,उन स्कूलों में बेहतर शिक्षा की व्यवस्था की जाए जिससे गरीब बच्चे बेहतर शिक्षा पा सके,महाविद्यालययों में विषय कार शिक्षकों के रिक्त पदों पर शीघ्र बहाली हो,लगातार निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा पढ़ाई के नाम पर लाखों लाख का छात्रों का दोहन शोषण पर रोक लगे, निजी शिक्षण संस्थानों को बंद कर सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था शुरू किया जाए,के सवालों से हमारा संगठन लगातार लड़ाई लड़ने का काम करेगा।जिला सचिव किशोर कुमार एवं उपाध्यक्ष शंभू देवा ने कहा कि सरकार एक साजिश के तहत बिहारियों को गुजरात से मार पीट कर भगा देश में अराजकता का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहा है। 2019 के चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार को डर है की छात्र नौजवानों से किए गए वादे में विफल होने के कारण छात्र नौजवान और जनता उसे नकार देगी इस वजह से विभिन्न राज्यों में क्षेत्रवाद की स्थिति पैदा कर देश में अराजकता फैलाने की कोशिश किया जा रहा है। इससे पहले ए आई एस एफ के छात्रों का क्रांतिकारी जत्था पटेल चौक स्थित जिला कार्यालय से जुलूस की शक्ल में अपने राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत देश में समान शिक्षा प्रणाली लागू करो,राष्ट्रपति हो या चपरासी की संतान-सबको शिक्षा एक समान,कुकुरमुत्ता की तरह फैल गए निजी शिक्षण संस्थानों पर रोक लगाओ,गुजरात में बिहारियों पर हमला क्यों? नरेंद्र मोदी जवाब दो,शिक्षा पर जो खर्चा हो-बजट का दसवां हिस्सा हो।देश में क्षेत्रवाद के नाम पर अराजकता की स्थिति फैलाना नरेंद्र मोदी बंद करो इत्यादि गगनभेदी नारों के साथ मार्केट का भ्रमण करते हुए बजरंग चौक के रास्ते हर हर महादेव चौक पर पहुंचा।हर हर महादेव चौक पर पहुंचते ही छात्रों का जुलूस सभा में तब्दील हो गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सजग सिंह कर रहे थे।मौके पर ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर  रेहान,नगर अध्यक्ष मोहम्मद ताजुद्दीन,उपाध्यक्ष गौरव कुमार एवं सह सचिव शाहरुख, शादाब खुर्शीद, मुकेश कुमार,आरजू खान,विपुल चौधरी,मोहम्मद आदिल,अमन कुमार,सदरे आलम खान, गुलफराज, अभिनव कुमार,रौशन कुमार इत्यादि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं: