बेगूसराय : राजनीति के नायक डॉ• भोला सिंह पंचतत्त्व में विलीन। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 21 अक्तूबर 2018

बेगूसराय : राजनीति के नायक डॉ• भोला सिंह पंचतत्त्व में विलीन।

bhola-singh-mp-cremeted
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) बिहार के राजनीति के महनायक जिसने पांच दसक तक राज्य के राजनीतिक आसमान पर कभी सूर्य की तरह,आलोचना रूपी ताप तो कभी पूर्णमासी के चंद्रमा की तरह  सेवा रूपी  शीतलता से ओतप्रोत रखा।जिस तरह गंगा की अविरल धारा सदैब अपनी भव्यता एवं पवित्रता अक्षुण रखती है चाहे उसकी धारा कहीं से गुजरे,चाहे कितने पापों का हनन करे ठीक उसी तरह चाहे जिस राजनीतिक दल में रहे कभी भी उन्होने मर्यादा एवं विचाधारा से समझौता नही किया।जिस की भी पार्टी में रहे अपनी गरिमा और मर्यादा को बनाये रख्खा सदा।इनकी राजनीति का उदय कॉम्युनिष्ट पार्टी से हुआ।उस वक्त कॉमरेड सूर्यनारायण सिंह (सूरज दा) और कॉमरेड चंद्रशेखर सिंह (चानो दा)जिनके याद में एन एच 31 पपरौर में अस्पताल चाँद सूरज आज भीसमाज को बेहतर सेवा देने के लिये कटिबद्ध है। कॉमरेड केदार राय,सीताराम महाराज,सियाराम यादव,कॉमरेड सुखदेव सिंह आदि इनके साथी कार्यकर्ता थे।इसके बाद इन्होंने कॉंग्रेसि पार्टी में काफी दिन अपना योगदान देते रहे।अंत मे इन्होंने भारतीय जनता पार्टी के लिये समर्पित हो गए और यहाँ आने के बाद इसी पार्रि ने इनको समझा और इनको बेगूसराय संसदीय क्षेत्र के सांसद के रूप में कार्य करते हुए आज बेगूसराय का नाम फ़लक पर पहुँचाया।बेगूसराय की जनता इन्हें इनके कृतियों के साथ सदा याद रखेगी।आज ये  महान विभूति खुद को प्रवाह कहनेवाले पंचतत्व में विलीन हो गंगा के अविरल धारा में सदा सदा के लिये प्रवाहित हो गए। ऐसे महान आत्मा को बेगूसराय की जनता कोटि कोटि नमन करती है। 

कोई टिप्पणी नहीं: