लखनऊ, 31 अक्टूबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने के चंद घंटे बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मांग की कि वह प्रसिद्ध दलित नेताओं की प्रतिमा स्थापित करने को अतीत की अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब उन्होंने बी.आर.आंबेडकर और दूसरे दलित नेताओं की प्रतिमाएं, स्मारक व पार्क बनवाए थे तो भाजपा और आरएसएस ने इसे जनता के पैसे की फिजूलखर्ची बताकर कड़ी आलोचना की थी। लेकिन अब भाजपा और आरएसएस, गुजरात में पटेल की प्रतिमा पर 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर गदगद हो रहे हैं। मायावती ने कहा कि भाजपा को सिर्फ उन्हें बदनाम करने के लिए ही माफी नहीं मांगनी चाहिए, बल्कि लोगों को यह भी बताना चाहिए कि उन्होंने अंग्रेजी नाम 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पटेल के लिए क्यों चुना, जो पूरी तरह से भारतीय थे। मायावती ने कहा कि अंग्रेजी नाम से साफ है कि यह कार्यक्रम पटेल को कितना समर्पित है और इसमें कितनी राजनीति है।
बुधवार, 31 अक्टूबर 2018
भाजपा अतीत की टिप्पणियों के लिए माफी मांगे : मायावती
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
देश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें