भाजपा अतीत की टिप्पणियों के लिए माफी मांगे : मायावती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 31 अक्टूबर 2018

भाजपा अतीत की टिप्पणियों के लिए माफी मांगे : मायावती

bjp-say-sorry-to-back-statement-mayawati
लखनऊ, 31 अक्टूबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने के चंद घंटे बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मांग की कि वह प्रसिद्ध दलित नेताओं की प्रतिमा स्थापित करने को अतीत की अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब उन्होंने बी.आर.आंबेडकर और दूसरे दलित नेताओं की प्रतिमाएं, स्मारक व पार्क बनवाए थे तो भाजपा और आरएसएस ने इसे जनता के पैसे की फिजूलखर्ची बताकर कड़ी आलोचना की थी। लेकिन अब भाजपा और आरएसएस, गुजरात में पटेल की प्रतिमा पर 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर गदगद हो रहे हैं। मायावती ने कहा कि भाजपा को सिर्फ उन्हें बदनाम करने के लिए ही माफी नहीं मांगनी चाहिए, बल्कि लोगों को यह भी बताना चाहिए कि उन्होंने अंग्रेजी नाम 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पटेल के लिए क्यों चुना, जो पूरी तरह से भारतीय थे। मायावती ने कहा कि अंग्रेजी नाम से साफ है कि यह कार्यक्रम पटेल को कितना समर्पित है और इसमें कितनी राजनीति है।

कोई टिप्पणी नहीं: