बेगूसराय 04 अक्तूबर, वी पी एस कंप्यूटर के निदेशक श्री वी एन ठाकुर ने घोषणा किया की दिवंगत प्राइवेट शिक्षक श्री अनिल कुमार की बेटी जो BCA की पढ़ाई कर रही है उसके आगे की पढ़ाई मे आने वाले खर्च का वहन वीपीएस कंप्यूटर करेगा। साथ ही संस्थान ने अपने समाजिक दायितव का निर्वहन करते हुए उनके परिवार को मदद स्वरूप एक छोटा सा आर्थिक सहयोग रु 11000 का चेक कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नीरज देव के हाथों सौंपा। बरौनी रिफाइनरी के टाउनशिप कॉलोनी स्थित कल्याण केन्द्र परिसर में वी पी एस कॉम्प्यूटर शिक्षण संस्थान के संस्थापक श्री वी एन ठाकुर कॉम्प्यूटर प्रशिक्षण के जरिये अपने संस्थान से बहुत से ऐसे छात्र/छात्राओं,युवा युवती को प्रशिक्षित कर अपने पैरों पर खड़ा होने के योग्य बनाया है।साथ ही कई योग्य प्रशिक्षु यहाँ से।प्रशिक्षित होकर सरकारी महकमों में भी कार्यरत हैं।वी एन ठाकुर बड़े ही ही उदार और भावुक इंसान हैं,इनसे किसी का दुःख दर्द सहन नही होता है।
गुरुवार, 4 अक्टूबर 2018
वी पी एस कॉम्प्यूटर वहां करेगा अनिल कुमार की बेटी के शिक्षा का खर्च
Tags
# बिहार
# विविध
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विविध
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें