मधुबनी : स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार-2018 हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 9 अक्तूबर 2018

मधुबनी : स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार-2018 हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

cleen-school-workshop
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 08,अक्टूबर, जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा सोमवार को शहर स्थित होटल क्लाउड 9,मधुबनी में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार-2018 हेतु जिला स्तरीय कार्यषाला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर श्री राम कुमार,जिला षिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी, श्री जयप्रकाष रंजन,सहायक अभियंता,बिहार षिक्षा परियोजना, श्री दुर्गानंद प्रसाद यादव,जिला एम.आई.एस.समन्वयक, श्री अमित कुमार, रिंकी कुमार,पी.एच.आई.ए. के प्रतिनिधि एवं सभी प्रखंड षिक्षा पदाधिकारी तथा बी.आर.सी एवं सी.आर.सी एवं सभी कनीय अभियंता समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी विद्यालयों का स्वच्छ होना आवष्यक है। इस हेतु विभाग द्वारा स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार-2018 कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमें सभी विद्यालयों का निबंधन किया जायेगा। जिसके बाद जल,षौचालय,साबुन से हाथ धुलाई,संचालन एवं रख-रखाव, व्यवहार परिवत्र्तन और क्षमतावर्द्धन पांचों श्रेणी से संबंधित प्रष्न का जबाब आॅनलाईन सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक देंगे। तत्पष्चात राज्य स्तरीय वाह्य एजेंसी द्वारा विभागीय मानक के अनुरूप गुप्त रूप से विद्यालयों की जांच की जायेगी। आॅनलाईन एवं भौतिक सत्यापन के आधार पर संबंधित विद्यालय को अंक दिया जायेगा। अंक के आधार पर जिला/राज्य एवं देष स्तर पर विद्यालयों का स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार-2018 के लिए चयन किया जायेगा। तत्पष्चात संबंधित विद्यालयों को पुरस्कृत किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: