बिहार : भाकपा रैली की तैयारी जोड़ों पर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 अक्तूबर 2018

बिहार : भाकपा रैली की तैयारी जोड़ों पर

cpi-rally-prepration-bihar
पटना, 22 अक्टूबर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 25 अक्टूबर, 2018 को आयोजित ‘भाजपा हराओ देष बचाओ’ रैली की तैयारियाँ काफी जोरों पर है। भाकपा के नेता, कार्यकत्र्ता, छात्र, नौजवान बड़ी तादाद में राजधानी पटना और गाँधी मैदान को लाल झंडों, बैनरों, कटाउटों से सजाने की तैयारी में दिन-रात जुटे हुए हैं। इनके अदम्य उत्साह और निष्ठा को देखकर लगता है कि 25 अक्टूबर को पटना लाल झंडों से पट जायेगा। ये बातें भाकपा राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने बतायी। राज्य सचिव सिंह ने बताया कि पटना गाँधी मैदान पहुंचने वाले प्रमुख मार्गों को लाल झंडों से आकर्षक ढ़ंग से सजाया जायेगा। पटना स्टेषन, पाटलिपुत्रा स्टेषन एवं हाजीपुर में भी सजाने का कार्य चल रहा है। शहर के प्रमुख चैराहों को भी सजाया जायेगा। शहर के किसी हिस्से से प्रवेष करने पर लाल झंडा लहराता नजर आयेगा उन्होंने बताया कि इस विराट रैली में बिहार के कोने-कोने से आने वाले करीब दो लाख लोग भाग लेंगे। इनके ठहरने के लिए गाँधी मैदान में इंतजाम किया गया है। ठहरने के साथ-साथ पेयजल, शौचालय, मेडिकल, बिजली आदि की भी पर्याप्त व्यवस्था है। राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने बताया कि रैली की तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्य सचिवमंडल की बैठक राजेन्द्र प्रसाद सिंह कि अध्यक्षता में हुई। बैठक के बाद राज्य सचिव के साथ सचिवमंडल के सदस्यों ने गाँधी मैदान का दौर कर, तैयारी का जायजा लिया। सचिवमंडल के साथियों ने अभी तक की तैयारी पर संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि कार्यकत्र्ताओं में अपूर्व उत्साह है और वे पूरे उत्साह से पटना और गाँधी मैदान को सजाने में जुटे हैं।  राज्य सचिवमंडल एवं अन्य प्रमुख साथियों ने दौरा से वापस आकर बताया की जिलों में रैली को लेकर अभूतपूर्व उत्साह है। लोग जीप, बस, ट्रक, छोटे -बड़े  अन्य वाहनों, ट्रेनों से पटना पहुँचने की तैयारी में जुटे हुए हैं। जिलों से लोगों का जत्था 23 अक्टूबर से ही पटना पहुँचने लगेगा। राज्य सचिव श्री सिंह के मुताबिक यह विराट रैली केन्द्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों, पेट्रोल-डीजल के रोज-रोज बढ़ते मूल्यों, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, दलितों, गरीबों,  अल्पसंख्यकों, महिलाओं पर बढ़ते हमलों और राफेल घोटाला के खिलाफ आयोजित है। समान षिक्षा  स्वास्थ्य एवं रोजगार की मांग की जायेगी।  राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने बताया कि  विराट रैली को भाकपा महासचिव का॰ एस. सुधाकर रेड्डी, राष्ट्रीय सचिव का॰ डी. राजा, सांसद, का॰ अतुल कुमार अंजान, का॰ रमेन्द्र कुमार, का॰ डा. के. नारायणा, नेषनल फेडरेषन आॅफ इण्डियन वीमेंन की महासचिव ऐनी राजा, जे.एन.यू. छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई (एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, समाजवादी नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव, बिहार विधान सभा के प्रतिपक्ष नेता श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, हिन्दुस्तानी आवाम पार्टी (हम) के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, गुजरात के विधायक जिग्नेष मेवानी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री अखिलेष प्रसाद सिंह सांसद, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तारिक अनवरर सांसद वगैरह संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह विराट रैली ऐतिहासिक होगी तथा भाजपा को हराने की गारंटी करेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: