मधुबनी : जिला पदाधिकारी के द्वारा सात निश्चय के तहत कराये गये कार्यो का किया गया निरीक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 12 अक्तूबर 2018

मधुबनी : जिला पदाधिकारी के द्वारा सात निश्चय के तहत कराये गये कार्यो का किया गया निरीक्षण

dm-madhubani-inspact-saat-nishchay
मधुबनी:  जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा गुरूवार को राजनगर प्रखंड के रांटी पंचायत के वार्ड नंबर 11 में सात निश्चय योजना के तहत किये जा रहे विभिन्न कार्यो का निरीक्षण किया गया।  जिला पदाधिकारी द्वारा वार्ड नं. 11 में हर घर जल का नल के तहत किये जा रहे कार्याे का निरीक्षण किया गया। उन्होंने वाटर टावर निर्माण के कार्यो का भी निरीक्षण किया। तथा संबंधित संवेदक एवं वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंध समिति के सदस्यों को एक सप्ता के अंदर कार्य को पूरा करने का निदेश दिया। उन्होंने स्थानीय लोगों से वाटर टावर से निकलने वाले जल की गुणवत्ता के संबंध में भी जानकारी लिए। उन्होंने किये जा रहे कार्यो की धीमी गति को देखते हुए संबंधित संवदेक पर एक सप्ताह में कार्य नहीं पूर्ण किये जाने की स्थिति में प्राथमिकी दर्ज कराने का भी निदेश दिया।  उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति को देखते हुए संबंधित कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण पूछने का भी निदेश दिया। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा गली-नली के तहत बनाये गये सड़क का निरीक्षण किया। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी,राजनगर को रांटी पंचायत में ओ.डी.एफ. कार्यो में भी तेजी लाने का निदेश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: