मधुबनी : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर होगा विविध कार्यक्रमों आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 1 अक्तूबर 2018

मधुबनी : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर होगा विविध कार्यक्रमों आयोजन

gandhi-jayanti-programe-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 01,अक्टूबर,: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर दिनांक 02.10.2018(मंगलबार) को जिला मुख्यालय मधुबनी में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सुबह 07ः00 बजे वाट्सन उच्च विद्यालय परिसर,मधुबनी से स्कूली छात्र-छात्राओं,आषा,सेविका-सहायिका,ए.एन.एम., स्काउट गाईड,एन.सी.सी. कैडेटों के द्वारा संयुक्त रूप से प्रभातफेरी निकाली जायेगी। प्रभातफेरी को हरी झंडी दिखाकर श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा रवाना किया जायेगा। पुनः जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा स्टेषन परिसर स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा।तत्पष्चात प्रभातफेरी थाना मोड़,बाटा चैक,षंकर चैक होते हुए स्टेषन पहुंचेगी। तथा पुनः वाट्सन उच्च विद्यालय,मधुबनी को वापस आ जायेगी। 11ः00 बजे से स्थानीय नगर भवन,मधुबनी में नगर परिषद,मधुबनी को खुलें में शौच से मुक्त होने की घोषणा जिला पदाधिकारी द्वारा की जायेगी। तत्पष्चात12ः00 बजे से माननीय मुख्यमंत्री,बिहार, श्री नीतीष कुमार जी के लाईव विडियों काॅन्फ्रेंसिंग का प्रसारण नगर भवन,मधुबनी में किया जायेगा। इसके साथ ही प्रखंड स्तर पर सभी प्रखंडों में माननीय मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण के कार्यक्रम को प्रसारण दिखाया जायेगा। एवं सभी पंचायतों में ग्राम सभा का भी आयोजन किया जायेगा। माननीय मुख्यमंत्री,बिहार द्वारा कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों से लाईव प्रसारण के माध्यम से नषामुक्ति,दहेज मुक्ति,स्वच्छता एवं बाल-विवाह के उन्मूलन के लिए संकल्प भी दिलाया जायेगा।


कोई टिप्पणी नहीं: