‘मी टू’ का एक वर्ष पूरा : चुप्पी तोड़ने का समय जारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 4 अक्तूबर 2018

‘मी टू’ का एक वर्ष पूरा : चुप्पी तोड़ने का समय जारी

mee-too-one-years-and-tanushree
नई दिल्ली,चार अक्टूबर हॉलीवुड के फिल्मकार हार्वे वाइंस्टीन के खिलाफ यौन शोषण का मामला न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित होने और इसी के साथ विश्व भर की महिलाओं के खामोशी तोड़ते हुए ‘मी टू’ अभियान में शामिल होने का एक साल पूरा हो गया है। इस मामले के लगभग एक साल बाद बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने अपने समय के मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। घटना 2008 में एक फिल्म की शूटिंग के समय की है। लेकिन इस मामले में जिस प्रकार से आवाजें उठनी चाहिएं थीं, उस तरह से नहीं उठीं। अपनी आवाज को बुलंदी से उठाने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा, ‘‘अच्छी बात है कि महिलाएं आवाज उठा रहीं हैं, इसने हमें यह भी दिखाया कि उस चुप्पी को तोड़ना वास्तव में कितना मुश्किल है और क्यों महिलाएं कार्यस्थल में यौन उत्पीड़न के मामले दर्ज नहीं करातीं क्योंकि वे जानतीं हैं कि शिकायत दर्ज कराना सदमे से निजात पाना ही नहीं बल्कि उलटा आप पर आक्षेप लगने के नए सदमों का सामना करने जैसा है।’’ वहीं अभिनेत्री फ्रीड़ा पिंटो ने कहा, ‘‘मैं तनुश्री दत्ता पर विश्वास करती हूं।’’ तनुश्री के आरोपों पर पूछे गए प्रश्नों से बचने के लिए अमिताभ बच्चन और सलमान खान जैसे अभिनेता की सोशल मीडिया पर भारी आलोचना भी हुई। तुनश्री के समर्थन में काफी देर से ही सही पर फरहान अख्तर,सोनम कपूर, रिचा चड्ढ़ा और प्रियंका चोपड़ा जैसे कलाकारों ने आवाजें उठाईं हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: