अबकी बार मुलायम सरकार : शिवपाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 31 अक्तूबर 2018

अबकी बार मुलायम सरकार : शिवपाल

mulayam-candidate-shivpal
लखनऊ, 30 अक्टूबर, नवगठित प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के संस्थापक शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव को आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के चेहरे के तौर पर पेश करेगी। शिवपाल ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा ‘‘अभी हमारा एक सपना अधूरा है। वह है नेताजी (मुलायम) को प्रधानमंत्री के रूप में देखना। नेताजी हमारी पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।’’  शिवपाल ने अपने भतीजे और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अगुवाई वाली सपा पर हमला करते हुए कहा कि "पार्टी में चुगलखोरों और चापलूसों की वजह से नेताजी का भी अपमान हुआ, मेरा भी हुआ। इसीलिये हमें अलग पार्टी बनानी पड़ी।" उन्होंने कहा ‘‘हम चाहते हैं कि नेताजी का आशीर्वाद हम सबकों मिलता रहे। हम लोग नेताजी का दिल की गहराइयों से सम्मान करेंगे। पार्टी नेताजी का इंतजार कर रही है। हम निश्चिंत है कि हम नेताजी के नेतृत्व में निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराएंगे। नेताजी का जो भी आदेश होगा, हम सब लोग उसका पालन करेंगे। समान विचारधारा के करीब 40 दलों ने हमें समर्थन दे दिया है।’’  शिवपाल ने अपने बड़े भाई मुलायम सिंह को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष पद और मैनपुरी लोकसभा सीट से पार्टी के टिकट की पेशकश की। शिवपाल ने मुलायम को पार्टी का झंडा भी भेंट किया। हालांकि मुलायम उनकी किसी भी बात पर कुछ नहीं बोले। अपने सम्बोधन में मुलायम ने कहा कि समाजवादी लोग अन्याय का विरोध करें और समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाएं। हालांकि इसके तुरंत बाद मुलायम सबको चौंकाते हुए बगल में स्थित सपा के दफ्तर पहुंच गये और वहां कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव जीतने का मंत्र दिया। अब जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं, मुलायम के सपा और प्रगतिशील सपा दोनों के ही कार्यालयों पर जाने से सपा समर्थक असमंजस में हैं। मालूम हो कि सपा अध्यक्ष अखिलेश ने हाल में अपने चाचा शिवपाल की पार्टी को भाजपा की ही एक शाखा बताते हुए कहा था कि सपा का मुकाबला सिर्फ भाजपा से है, उसकी किसी बी, सी, डी या किसी अन्य टीम से नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं: