सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 1 अक्तूबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 अक्टूबर

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज जिले के भ्रमण पर

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार 2 अक्टूबर, 2018 को जिले की बुदनी तहसील के भ्रमण पर रहेंगे एवं विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार 2 अक्टूबर, 2018 प्रात: 10:40 बजे भोपाल से हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 11 बजे ग्राम नांदनेर विकासखंड बुदनी पहुंचेंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रम में भागलेकर सभा को संबोधित करेंगे। 12:40 बजे सड़क द्वारा बकतरा, व्हाया, जोनतला पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2 बजे गादर, 2:30 बजे खोहा, 3:15 बजे डोबी एवं 4:15 बजे डुगंरिया में रथ सभा में शामिल होंगे। सायं 5 बजे शाहगंज पहुंचेंगे जहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेकर मंच सभा में शामिल होंगे। सायं 7 बजे बुधनी में स्थानीय कार्यक्रम एवं मंच सभा को संबोधित करेंगे। रात्रि 9 बजे ग्राम बायां में रथ सभा एवं रात्रि 9:45 बजे सलकनपुर में रथ सभा में शामिल होंगे। रात्रि 10:15 बजे सलकनपुर से कार द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।  

लापरवाह कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश
 
टीकाकरण सत्र पर अनुपस्थित पाए गई दो ए.एन.एम.तथा एक एम.पी.डब्ल्यू.का आधे दिन का वेतन का काटने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी आष्टा को दिए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने बताया कि आष्टा ब्लाक के उप स्वास्थ्य केन्द्र बमुलियाभाटी के ग्राम घनश्यामपुरा में टीकाकरण सत्र का निरीक्षण करने के लिए लिए जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.के.चंदेल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पाया कि दोपहर 3.00 बजे टीकाकरण सत्र घनश्यामपुरा का निरीक्षण के दौरान ए.एन.एम.श्रीमती रीता साहू,ए.एन.एम.श्रीमती रीना हरमा तथा एम.पी.डब्ल्यू.श्री नाजीम खान सत्र स्थल पर अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण अधिकारी को बताया गया कि उक्त तीनों कर्मचारी 2 बजे ही जा चुके थे जो कि उन्हें शाम 4 बजे तक टीकाकरण सत्र पर उपस्थित रहना जरूरी था। कर्मचारियों की राष्ट्रीय कार्यक्रम में अनुपस्थिति को शासकीय कार्य में लापरवाही मानते हुए तथा कर्मचारियों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तिवारी ने उक्त तीनों ही कर्मचारियों का आधे दिन का वेतन काटने के निर्देश आष्टा बीएमओ डॉ.प्रवीर गुप्ता को दिए है। सीएमएचओ ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों में जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारियों की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा ऐसे कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर निःशुल्क वितरित की गई छड़ी

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिला चिकित्सालय में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे वृद्धजनों को करीब 50 एल्यूमिनियम स्टीक (छड़ी) का वितरण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी,सिविल सर्जन डॉ.भारत भूषण आर्य एवं जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ..पदमाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में करीब 180 वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण का हेल्थ कार्ड भी बनाया गया।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने बताया कि आयोजित स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.आर.के.वर्मा (मेडिसिन विशेषज्ञ),नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.यू.के.श्रीवास्तव, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय कुमार खरे, चिकित्सा अधिकारी डॉ.भविष्य राठौर, डॉ. श्रीमती इन्दू राठौर द्वारा वृद्धजनों का ई.सी.जी., शुगर, ब्लड प्रेशर जांच, आंखों एवं अन्य बीमारियों की जाचं की गई तथा जांच उपरांत हेल्थ कार्ड बनाकर उपचार कर दवाओं का वितरण भी शिविर स्थल पर ही किया गया। शिविर में करीब 180 वृद्धजनों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की गई। इस दौरान करीब 50 वृद्धजनों को छडी का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए सीएमएचओ डॉ.प्रभाकर तिवारी ने कहा वृद्धजनों की सेवा ही ईश्वर सेवा है, स्वास्थ्य विभाग बीमारियों से संबंधित परेशानियों में हमेशा साथ खड़ा रहेगा। 

महाविद्यालय में किया विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरुक
sehore news
चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में मतदाताओं को जागरुक कर निष्पक्ष एवं शत-प्रतिषत मतदान हेतु कैम्पस एम्बेसेडर विद्यार्थियों द्वारा तरह तरह के लुभावने नारे एवं गीतों को कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं । कैम्पस ऐम्बेसेडर कु. शकुन्तला मीणा एवं सहयोगियों द्वारा जागरुकता गीत ‘मतदाता बन जायें सभी और सभी करें मतदान जी’ एवं कैम्पस ऐम्बेसेडर कैम्पस छात्र पवन पंसारी ने ‘युवा के है तीन काम शिक्षा, सेवा, और मतदान’ लोकतन्त्र का भाग्य विधाता जागरुक बने हर मतदाता आदि नारे लगाकर महाविद्यालय में दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. पुष्पा दुबे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अध्ययन के साथ-साथ अपने वोट देने के अधिकार और देश के प्रति अपने कर्तव्य को भी पूरा करें । कार्यक्रम मतदाता जागरुकता नोडल प्रभारी डॉ प्रमिला जैन के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान एम्बेसेडर विद्यार्थियों के द्वारा जनपद पंचायत मंडी में शहर के आगन्तुक अतिथि वृद्धजनों से वोट डालने की अपील की गई एवं उन्हें उनके परिवार पास-पड़ोस के साथ वोट डालने हेतु जागरुक किया गया ।

“मद्य निषेध सप्ताह” का आयोजन आज से 
 
उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण सीहोर ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर जिले में 2 से 8 अक्टूबर 2018 तक “मद्य निषेध सप्ताह“ का आयोजन किया जायेगा। “मद्य निषेध सप्ताह“के अन्तर्गत शासकीय कार्यालयों की दीवार पर नशा मुक्त मतदान संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों के विद्यार्थियों तथा स्वेछिक प्रतिभागी शामिल होंगे। 

शुष्क दिवस आज, बंद रहेंगी मदिरा दुकानें  
 
कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा शुष्क दिवस 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती पर जिले की सभी देशी विदेशी मदिरा दुकाने बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार 02 अक्टूबर को जिले की सभी देशी विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री दुकानें पूर्णतः बंद रखने के साथ ही जिले की मदिरा उत्पादन इकाई लायसेंस डी-1, बी-3, एफएल-9, एफएल-9 ए, सीएस-1 बी में उत्पादन को छोड़कर आयात-निर्यात एवं परिवहन पूर्णतः बंद रहेगा। 

अवैध शराब पर कार्यवाही में बनाये 14 प्रकरण
 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018  के लिए मद्य निगरानी दल का गठन किया गया है। दल द्वारा शराब अधिपत्य, परिवहन, बिक्री पर नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री पिथोड़े के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के दौरान जिला आबकारी अधिकारी श्री शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन में गठित दल द्वारा जिले के अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्यवाही की गई।  कार्यवाही के दौरान अलग-अलग छापामार कार्यवाही 14 प्रकरण कायम किये गये जिनमें लगभग 16.02 बल्क मीटर मदिरा एवं 145 कि.ग्रा. लाहन जप्त की जाकर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम किये गये। जब्त की गई मदिरा की अनुमानित लागत 16 हजार 590 रुपये आंकी गई। 

वरिष्ठ नागरिकों का किया सम्मान
sehore news
अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में मतदाता जागरुता अभियान स्वीप प्लान अन्तर्गत जिला पंचायत सभाकक्ष में नागरिकजनों का अभिनंदन किया गया। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि वृद्धजन ही समाज की रीड़ की हड्डी होते हैं आने वाली पीढी के सम्मुख उत्तम उदाीरण बनकर वरिष्ठ जन आज भी अपनी मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। पेंशनर्स जिला अध्यक्ष डॉ शिवराम शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मतदान जागरुकता में पेंशननर्स सभी सदस्यों को मतदान में अधिक से अधिक सहभागिता करें। कार्यक्रम में उपस्थित सभी वरिष्ठजनों का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया साथ ही मतदान मशीन को स्वयं चलाकर देखा।

कलेक्टर की उपस्थिति में समस्त स्टाफ ने गाया वन्देमातरम एवं म.प्र.गान
sehore news
शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के प्रथम कार्य दिवस पर शासकीय कार्यालयों में समस्त शासकीय सेवकों द्वारा वन्देमातराम् एवं मध्यप्रदेश गान का गायन किया जाता है। इसी के तहत सुबह 10 बजे कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में वन्देमातरम् एवं मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विशवकर्मा, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी सहित सभी विभाग प्रमुख व शासकीय सेवक उपस्थित थे। 

सैकड़ों की संख्या में आशाएं भोपाल हुई रवाना न्यूनतम वेतन नहीं तो सरकार नही

sehore news
सीहोर। जिले के सीहोर, नसरूल्लागंज, इछावर, आष्टा, बुधनी, श्यामपुर अहमदपुर सभी सेक्टरों से सैकड़ों की संख्या आशाएं सोमवार को भोपाल रवाना हुई। भोपाल में जिला सीहेार रायसेन, होशंगाबाद, के संभागीय आंदोलन को आशा उषा एवं आशा सहयोगिनी एकता यूनियन सीटू के प्रदेश अध्यक्ष एटी पदमनाभन ने संंबोधित किया। उन्होने कहा कि केंंद्र और राज्य सरकार जुमलेबाजी से बाज आए और आशाओंं को न्यूनतम वेतन १८ हजार व आशा सहयोगिनियों को २५ हजार देना स्वीकार करे, आशाएं स्वाथ्य विभाग की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। जिन से बिना वेतन काम लिया जा रहा है आज के सभ्य समाज में बेहद अमानवीय है, हमारी सीटू यूनियन की और से अपील है की केंद्र व राज्य सरकार हमारी मागों को अविलंब मानले अन्यथा आगामी चुनाव में सरकार के खिलाफ वोट देकर सरकार को गिरा दिया जाएगा। प्रदेश महासचिव श्रीमति ममता राठौर ने कहा कि हमारी एकता व संगठन के बल पर हम सरकार को झुकाकर हीं दम लेंगे। सभी आशा उषा और आशा सहयोगिनियां जिले एवं पूरे प्रदेश में संगठन को मजबूत करने में जुट जाए।  संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व जिलाधीश भोपाल के द्वारा मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने व जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन सम्पन्न हुआ।  जिले से प्रमुख रूप से सोना दुबे, सकुन पेठारी, गौमती बैरागी, अनिता राठौर, सरीता विश्वकर्मा, सुनीता गिरी, जाकिया, सरीता राठौर, अंतिम पंवार, मीना राठौर, रितु राठौर, रीना धाकड़ सीमा मेवाड़ा, बसकुवंर वर्मा, हेमलता, उषा, लक्ष्मी, निशा, प्रेम बाई के नेतृत्व में सैकड़ों आशाओं ने प्रदर्शन में भागीदारी की।

अग्रसेन जयंती महोत्सव आज से 

सीहोर। अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती महोत्सव आज मंगलवार  2 अक्टूबर 2018 को शाम 6 बजे से सुदंर काण्ड़ पाठ के साथ आठं दिवसीय महोत्सव प्रारम्भ होगा।  अग्रवाल समाज के प्रवक्ता आशीष गुप्ता ने बताया की आठं दिवसीय महोत्सव के प्रथम दिन बड़े बाजार स्थित  अग्रवाल पंचायती भवन में मां अंजनीसुत महिला मण्डल की महिलाओं द्वारा राम भक्त हनुमान का सुंदरकाण्ड़ की मनमोहक प्रस्तुति दी जायेंगी।

ठेले पर गेस की टंकी और बाइक और हाथ में महंगाई की अर्थी , महंगाई के विरोध में खूब रोये कांग्रेसी
महंगाई से आम जनता परेशान, बीजेपी ने केंद्र और प्रदेश में की बादाखिलाफी-राजीव गुजराती  
ठेले पर गेस की टंकी और बाइक और हाथ में महंगाई की अर्थी  महंगाई के विरोध में खूब रोये कांग्रेसी  महंगाई से आम जनता परेशान, बीजेपी ने केंद्र और प्रदेश में की बादाखिलाफी-राजीव गुजराती    सीहोर/ पेट्रोल नब्बे रुपये और डीजल 79 और गैस की टंकी 900 के पास देश में महंगाई कम करने के नाम पर बीजेपी ने सरकार बनाई थी । लेकिन रोज बढती महंगाई ने आमजनता का जीना मुहल क्र दिया है । आज सीहोर के मुख्य बाज़ार में आगे आगे उलटे ढोल और ठीकरी और पीछे पीछे हाथो में महंगाई की अर्थी पीछे पीछे ठेले पर गेस की टंकी और बाइक लेकर सेकड़ो कांग्रेसी ।कार्यक्रम के आयोजक युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया की  आज महंगाई के विरोध में युवा कांग्रेस और एनएसयुआई के तत्वाधान में जोरदार प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर केंडल मार्च में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर, कार्यकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष गण नईम नवाब, ओमदीप, प्रदेश सचिव जफ़र लाला, ओम वर्मा, दामोदर राय, हरीश राठौर, राजा राम बड़े भाई, पवन राठोर, अक्षत कास्ट सुरेश साबू हरपाल सिंह ठाकुर, दर्शन वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, भूरा यादव, डॉ अनीस, शमीम अहमद, घनश्याम यादव, नरेंद्र खंगराले, घनश्याम यादव, प्रीतम चौरसिया, राकेश वर्मा, राजू राजपूत, आशीष गहलोत, मनोज पटेल, मनीष कटारिया, आनंद कटारिया, मुस्तुफा अंजुम, मुन्नवर खान, ओंकार यादव, रघुवीर सिंह दांगी, भगत तोमर, हनीफ कुरैशी, मुकेश ठाकुर, पंकज शर्मा, तम्कीन अली बहादुर, रवि धुत, नवेद खान, नायव खान, तुलसी राठौर, एनएसयुआई महासचिव देवेन्द्र ठाकुर, आदित्य उपाध्याय, मोहित किंगर, कमलेश यादव, सोनू विश्वकर्मा, राहुल गोस्वामी, अनुभव सेन, प्रशांत भेरवे, शोभित राय,दीपक सिसोदिया, सिराज खान, हरिओम सिसोदिया, मनीष मेवाडा, उत्तम जयसवाल, यश यादव, लकी पांडा, ऋतिक विश्वकर्मा, विवेक परिहार, विराट यादव, अरुण मीणा, कमलेश यादव,   आदि अनेक कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित थे ।
सीहोर/ पेट्रोल नब्बे रुपये और डीजल 79 और गैस की टंकी 900 के पास देश में महंगाई कम करने के नाम पर बीजेपी ने सरकार बनाई थी । लेकिन रोज बढती महंगाई ने आमजनता का जीना मुहल क्र दिया है । आज सीहोर के मुख्य बाज़ार में आगे आगे उलटे ढोल और ठीकरी और पीछे पीछे हाथो में महंगाई की अर्थी पीछे पीछे ठेले पर गेस की टंकी और बाइक लेकर सेकड़ो कांग्रेसी ।कार्यक्रम के आयोजक युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया की  आज महंगाई के विरोध में युवा कांग्रेस और एनएसयुआई के तत्वाधान में जोरदार प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर केंडल मार्च में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर, कार्यकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष गण नईम नवाब, ओमदीप, प्रदेश सचिव जफ़र लाला, ओम वर्मा, दामोदर राय, हरीश राठौर, राजा राम बड़े भाई, पवन राठोर, अक्षत कास्ट सुरेश साबू हरपाल सिंह ठाकुर, दर्शन वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, भूरा यादव, डॉ अनीस, शमीम अहमद, घनश्याम यादव, नरेंद्र खंगराले, घनश्याम यादव, प्रीतम चौरसिया, राकेश वर्मा, राजू राजपूत, आशीष गहलोत, मनोज पटेल, मनीष कटारिया, आनंद कटारिया, मुस्तुफा अंजुम, मुन्नवर खान, ओंकार यादव, रघुवीर सिंह दांगी, भगत तोमर, हनीफ कुरैशी, मुकेश ठाकुर, पंकज शर्मा, तम्कीन अली बहादुर, रवि धुत, नवेद खान, नायव खान, तुलसी राठौर, एनएसयुआई महासचिव देवेन्द्र ठाकुर, आदित्य उपाध्याय, मोहित किंगर, कमलेश यादव, सोनू विश्वकर्मा, राहुल गोस्वामी, अनुभव सेन, प्रशांत भेरवे, शोभित राय,दीपक सिसोदिया, सिराज खान, हरिओम सिसोदिया, मनीष मेवाडा, उत्तम जयसवाल, यश यादव, लकी पांडा, ऋतिक विश्वकर्मा, विवेक परिहार, विराट यादव, अरुण मीणा, कमलेश यादव,   आदि अनेक कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: