पटना, 31 अक्टूबर, बिहार की राजधानी पटना में बिहार सैन्य बल (बीएमपी)- पांच के कार्यालय में एक महिला कांस्टेबल के यौन उत्पीड़न के आरोप में बुधवार को एक पुलिस निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, आरोप है कि बीएमपी-पांच में सूबेदार (पुलिस निरीक्षक रैंक के अधिकारी) के पद पर तैनात शंभू शरण राठौर ने बुधवार को एक प्रशिक्षु महिला कांस्टेबल के साथ एक कमरे का दरवाजा बंद कर अश्लील हरकत की। पीड़िता किसी तरह उस कमरे का दरवाजा खोलकर वहां से भाग निकली। इस घटना के बाद पीड़िता सहित कई प्रशिक्षु महिला कांस्टेबल बीएमपी-पांच के कमांडेंट रंजीत मिश्रा के कार्यालय पहुंची और उन्होंने जमकर हंगामा किया तथा आरोपी की गिरतारी की मांग की। कमांडेंट ने पूरे मामले की जांच की बात कही। कमांडेंट मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है, जिससे आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि आरोपी सूबेदार को निलंबित कर दिया गया है तथा पूरे मामले की जांच की जा रही है।
बुधवार, 31 अक्टूबर 2018
बिहार में प्रशिक्षु कांस्टेबल के यौन उत्पीड़न का आरोपी पुलिस निरीक्षक निलंबित
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें