केदारनाथ में एक साथ 5,100 दीये जलाये गये - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 6 नवंबर 2018

केदारनाथ में एक साथ 5,100 दीये जलाये गये

5100-deep-burn-kedarnath
केदारनाथ, छह नवंबर, उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर में मंगलवार को दिवाली के उपलक्ष्य में एक साथ 5,100 दीये जलाये गये । रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन की ओर से आयोजित दीपमाला कार्यक्रम के तहत 5,100 दीयों को एक साथ जलाने का कार्यक्रम शाम छह बजे शुरू हुआ । मंदिर के चारों तरफ दीपक जलाये जाने के अलावा आसपास के पवित्र स्थलों पर भी दीये जलाये गये जिससे वहां अलौकिक दृश्य उत्पन्न हो गया । रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि जिला प्रशासन ने 5100 दीप प्रज्ज्वलित कर केदारनाथ में दीवाली उत्सव मनाया । बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा के मददेनजर यहां राज्य सरकार के मंत्रियों और प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के अलावा भाजपा प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, हरिद्वार के लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण पहले ही यहां पहुंच चुके हैं । इसके अलावा प्रधानमंत्री के दौरे के मददेनजर यहां भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है ।

कोई टिप्पणी नहीं: