मुंबई 27 नवंबर, बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान ने फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के फ्लॉप होने पर लोगों से माफी मांगी है। यशराज बैनर तले बनी आमिर खान और अमिताभ बच्चन की जोड़ी वाली फिल्म 08 नवंबर को प्रदर्शित हुयी थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के अनुरूप कारोबार नही कर पायी।आमिर ने फिल्म के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी लेते हुए जनता से माफी मांग ली है। आमिर खान ने कहा, “मैं ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के साथ जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।मुझे लगता है कि हमसे गलती हुई है। मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।हमने कोशिश पूरी की लेकिन कहीं न कहीं हम गलत हो गए।कुछ लोग हैं जिन्हें फिल्म पसंद आई है, लेकिन ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम है।जो लोग मेरी फिल्म देखने के लिए आए थे ,मैं उनसे माफी मांगना चाहूंगा, कि इस बार मैं उनको उतना एंटरटेन नहीं कर पाया। हालांकि कोशिश मैंने पूरी की थी। जो लोग इतनी उम्मीदों के साथ आए उन्हें मजा नहीं आया तो मुझे बहुत ज्यादा बुरा लग रहा है। मैं अपनी फिल्मों के बहुत करीब हूं, मेरी फिल्में मेरे बच्चों जैसी होती हैं।”
मंगलवार, 27 नवंबर 2018
आमिर ने ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के फ्लॉप होने पर मांगी माफी
Tags
# मनोरंजन
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मनोरंजन
Labels:
मनोरंजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें