हरदा, 21 नवंबर, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मध्यप्रदेश में लगातार चौथी बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार बनने का दावा करते हुए कांग्रेस को बिन दूल्हे की बारात बताया है। श्री सिंह ने आज यहां हरदा जिले की खिरकिया तहसील में भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री कमल पटेल के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से सुशासन पर मतदान करने की अपील करते हुए भाजपा को प्रदेश में चौथी बार सरकार बनाने का अवसर दिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार ने प्रदेश के हालात बदल दिए है, पूरे प्रदेश में सड़को और नहरों का जाल बिछा दिया है। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान एक दशक से अधिक समय से प्रदेश के मुख्यमंत्री है, इसके बावजूद उनमें आज तक पद का अहंकार नहीं देखा गया जबकि कांग्रेस के राज में क्या मुख्यमंत्री, क्या विधायक सभी अतिविशिष्ट हो गए थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य की पहचान से उभार कर विकसित प्रदेश बनाया है। श्री सिंह ने दावा करते हुए कहा, “मध्यप्रदेश में लगातार चौथी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है, यह दावा मैं नहीं कर रहा बल्कि देश और दुनिया के प्रमुख राजनीतिक विश्लेषक ऐसा मानते है।” उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जिस पार्टी ने अभी तक प्रदेश में अपना नेता नहीं चुना, उनसे भविष्य में क्या उम्मीद की जा सकती है। प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति उस बारात जैसी है जिसके दूल्हे का कोई आता-पता नहीं है।
बुधवार, 21 नवंबर 2018
मध्यप्रदेश में चौथी बार भाजपा की सरकार बनेगी : राजनाथ
Tags
# मध्य प्रदेश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
मध्य प्रदेश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें