रीवा (आर्यावर्त डेस्क) मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान जहां एक ओर ईवीएम गड़बड़ी कि शिकायत मिली है वहीं रीवा जिला के देवतालाब विधान सभा क्षेत्र के बदौंआ पंचायत के बदौंआ गांव में आज एक भी वोट नहीं डाला गया | बदौंआ गांव की जनता ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया कि इस चुनाव में वे हिस्सा नहीं लेंगे | इस बार का चुनाव बहिष्कार का फैसला लिया है जिसका मुख्य कारण गाँव बंदोआ का सड़क खर्रा से नहीं जोड़ने के कारण , पानी की समस्या, बिजली की समस्या तथा तहसील में घोर भ्रष्टाचार को ध्यान में रखते हुये लिया गया है | चुनाव से पहले इस मुद्दे को विधायक, S.D.M. तथा सम्बंधित सभी उत्तरदायी लोगों के पास उठाया गया था | लेकिन सभी जगह निराशा ही हाथ लगी है | राष्ट्रीय किसान संगठन ने गाँव के मुद्दे को लेकर गाँव की जनता के साथ लगातार संघर्ष कर रहा था | इसके बाबजूद भी किसी तरह का कोई काम नहीं हुआ है | पिछले पांच वर्ष में न तो विधायक निधि से , नहीं सांसद निधि से और नहीं सरकारी अधिकारीयों के तरफ से किसी भी तरह का काम किया है | चुनाव से पहले ही राष्ट्रीय किसान संगठन के नईगढ़ी तहसील अध्यक्ष भाग्योदय सिंह , तहसील उपाध्यक्ष मनोज सिंह (मन्नू सिंह) के नेतृत्व में बैठक किया गया था जिसके बाद गाँव की जनता यह निष्कर्ष पर पहुंची कि विकास कार्यों में गांव को उपेक्षा पर रखने के कारण चुनाव का बहिस्कार किया जाएगा |
बुधवार, 28 नवंबर 2018

मध्यप्रदेश : रीवा में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें