पूरी कांग्रेस कंफ्यूज, नेता तक नहीं तय हो पा रहा : शिवराज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 7 नवंबर 2018

पूरी कांग्रेस कंफ्यूज, नेता तक नहीं तय हो पा रहा : शिवराज

congress-confuse-party-shivraj
शहड़ोल, 06 नवंबर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सेनापति को लेकर आज कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि पूरी कांग्रेस कंफ्यूज है, वे अपना नेता तय नहीं कर पा रहे हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी का सेनापति तय है। श्री चौहान ने यह बाते यहां पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में एक सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों से पूछो की तुम्हारा नेता कौन है, पार्टी किसे मुख्यमंत्री बनाएगी, तो अलग-अलग नेताओं के नाम बताते हैं। कहीं लिखा मिलता है कमलनाथ सरकार, कहीं सिंधिया सरकार, कहीं अजय सरकार तो कहीं भूरिया सरकार। उन्होंने जनता से पूछते हुए कहा कि जो नेता इतने कन्फ्यूजन में हैं, उनकी पार्टी कभी प्रदेश चला सकती है क्या। कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कांग्रेस को रात-रात भर नींद नहीं आती और कांग्रेस वाले रात-रात भर जागते हैं। कांग्रेस के पास चुनाव में कोई मुद्दा नही है। कांग्रेस विकास विरोधी है हम विकास करते हैं, तो उनको दर्द होता है। पिछले 15 सालों से सत्ता से बाहर कांग्रेस नेता सत्ता के लिए छटपटा रहें हैं। उन्होंने कहा कि शहडोल मेरे लिए खास है, क्योंकि अपना पर्चा भरते ही मैं सबसे पहले शहडोल आया हूं। इससे पहले मुख्यमंत्री आज शहडोल जिले की चुनावी यात्रा पर पहुंचे। हेलीपेड पर पार्टी प्रत्याशियों, पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं ने उनकी अगवानी की। यहाँ से मुख्यमंत्री शहडोल कलेक्ट्रेट पहुंचकर जैतपुर, जयसिंहनगर और ब्यौहारी के पार्टी उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया में शामिल हुए। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने टेक्नीकल ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: