नीतीश राज में कानून-व्यवस्था की स्थिति अराजक व दुर्भाग्यपूर्ण
राजद के प्रांतीय प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार की गिरती कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है l बिहार के सीतामढ़ी जेल के महिला कैदी के साथ मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में हुए गैंगरेप तथा गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के सिसई गावं में एक किशोरी से बन्दुक के नोक पर हुए गैंगरेप के मामले को लेकर राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है l राजद प्रवक्ता ने कहा है कि नीतीश सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं l राजद प्रवक्ता ने कहा की विगत 06 महीनो में गया , नालंदा , जहानाबाद , कैमूर, भोजपुर, छपरा और अब गोपालगंज व मुजफ्फरपुर सहित अन्य जगहों पर गैंग रेप की कई घटनाये तथा मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड से यह प्रतीत हो रहा है की प्रदेश में कानून का राज नहीं रहा l बिहार में चहुँ: ओर भय , आतंक व अराजकता का आलम है l नीतीश सरकार प्रदेश में बढ़ते हुए अपराध की घटनाओ पर काबू पाने में विफल साबित हो रही है तथा यह सरकार हर मोर्चे पर फेल हैl राजद प्रवक्ता ने कहा की बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है l बालिका गृह रेप कांड को लेकर सुर्खियों में आए मुजफ्फरपुर में एक महिला कैदी के साथ कथित सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है l सीतामढ़ी जेल की एक महिला कैदी के साथ 14 नवंबर की रात मुजफ्फरपुर स्थित श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (SKMCH) के वॉशरूम में दो लोगों ने बलात्कार किया l वही दूसरी ओर गोपालगंज में भोरे थाना क्षेत्र के सिसई गांव में शौच करने गई एक किशोरी से मनचले ने बंदूक की नोक पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं मनचले का साथ उसके दो साथियों ने भी दिया। वहीं किशोरी के साथ गयी 10 वर्षीय बच्ची के शोर मचाने पर गांव के लोग वहां पहुंचे, लेकिन तब तक मनचला अपने साथियों के साथ वहां से फरार हो चुका था। उन्होंने इन घटनाओ को "अति-शर्मनाक", बताते हुए कहा की नीतीश राज में कानून-व्यवस्था की शर्मनाक व दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। बिहार में अराजक स्थिति हो गयी है l कानून -व्यवस्था पूर्णतः धवस्त है l महिला कैदी से अस्पताल में हुई इस दुखद गेंग रेप की घटना ने पूरे देश की आत्मा को झकझोर दिया है l राजद प्रवक्ता ने कहा की गैंगरेप की ये घटनाए बेहद शर्मनाक व निंदनीय है l उन्होंने कहा है कि बिहार में अराजकता का आलम है और सूबे में लॉ एंड आॅर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो गया है l सामूहिक बलात्कार की घटनाओ को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए राजद प्रवक्ता ने सरकार से इस मामले का संज्ञान लेने और त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है l श्री शाहीन ने कहा की यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और सर्वाधिक कड़े शब्दों में इसकी निंदा की जानी चाहिए। उन्होंने ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रोकने के लिए सरकार से अपेक्षित व न्यायोचित पहल करने, दोषियों पर अबिलम्व कठोरतम कारवाई करने तथा बिहार में बदहाल कानून -व्यवस्था को सुचारु की मांग सरकार से की है l

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें