गौतम सिंघानिया रेमंड समूह के चेयरमैन बने रहेंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 16 नवंबर 2018

गौतम सिंघानिया रेमंड समूह के चेयरमैन बने रहेंगे

ghautam-singhania-remonds-chairman
विजय सिंह ,आर्यावर्त डेस्क,बैंगलोर,16 नवंबर,2018,  रेमंड समूह के पूर्व अध्यक्ष विजयपत सिंघानिया और उनके पुत्र वर्त्तमान अध्यक्ष गौतम हरी सिंघानिया के बीच संपत्ति विवाद  को लेकर न्यायालय में विगत वर्षों से चल रहे मामले के बीच रेमंड अपैरल से गौतम सिंघानिया के चेयरमैन पद से इस्तीफा और नए चेयरमैन निर्विक सिंह की ताजपोशी से उत्पन्न ग़लतफ़हमी को रेमंड कंपनी ने स्पष्ट किया है कि निर्विक सिंह की चेयरमैन पद पर नियुक्ति रेमंड अपैरल लिमिटेड में की गयी है न कि रेमंड समूह में. "लाइव आर्यावर्त" से बात करते हुए कंपनी की प्रवक्ता सृष्टि घोष शिंदे ने कहा कि रेमंड समूह के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गौतम हरी सिंघानिया हैं और इसमें कोई तबदीली नहीं हुयी है. श्री सिंघानिया ने समूह के परिधान व्यवसाय को नई गति देने के लिए सिर्फ रेमंड अपैरल लिमिटेड का चेयरमैन पद छोड़ा है जिसमें नए गैर कार्यकारी चेयरमैन निर्विक सिंह की नियुक्ति हुई है. कंपनी द्वारा "लाइव आर्यावर्त" को भेजे गए मेल में भी इस बात का जिक्र है कि गौतम सिंघानिया हमेशा से कंपनी के व्यवसाय को नई ऊर्जा देने के लिए काबिल अनुभवी पेशेवरों को मौका देने के पक्ष में रहे हैं, निर्विक सिंह की नियुक्ति भी इसी सोच की परिणति है.

कोई टिप्पणी नहीं: