बाबूबरही/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) आज बाबूबरही उपडाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के नये खाता खोलने हेतू विशेष शिविर का आयोजन किया गया। उपडाकपाल बैधनाथ पासवान ने बताया कि बचत और current खाता आधार कार्ड की सहायता से बिना किसी कागजात लिए कुछ हीं मिनटों में खोल कर दे दिया जाता है। इस खाता में लेन देन केवल अंगूठे के निशान से बिना पासबूक/चेकबूक/ निकासी फौर्म आदि के होगा । तथा पासबूक की जगह QR CARD दिया जा रहा है। श्री पासवान ने बताया कि इस खाता के माध्यम से भारत के सभी डाकघर एवं राष्ट्रीयकृत बैंकों में लेन देन हो सकेगा तथा सभी प्रकार के बील का भूगतान जैसे बिजली,पानी, मोबाईल रिचार्ज, टेलिविजन रिचार्ज, बीमा राशि इत्यादि का भूगतान खाताधारक घर बैठे आसानी से कर सकता है। यह विशेष शिविर दिनांक 21-11-2018 से 28-11-2018 तक चलेगा। इस बाबत बाबूबरही के सभी पंचायत के आम जन से खाता खूलवाने हेतू कहा गया है। ताकि केन्द्र एवं राज्य सरकार से प्राप्त सभी प्रकार के लाभ, जैसे बृद्धावस्था पेंशन,मनरेगा, सामाजिक सूरक्षा पेंशन, प्रधान मंत्री आवास योजना, गैस सब्सिडी इत्यादि इसी एक खाता के माध्यम से मिले।
बुधवार, 21 नवंबर 2018
मधुबनी : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का विशेष शिविर का आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें