सिडनी 21 नवंबर, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बुधवार को भारतीय समुदाय के सदस्यों के कठोर परिश्रम एवं प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय व्यवसायी दुनियाभर में प्रगति कर रहे हैं। राष्ट्रपति ऑस्ट्रेलिया की राजधानी सिडनी में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा,“भारतीय व्यवसायी आज अास्ट्रेलिया और पूरे विश्व में लोकप्रिय हो रहे हैं। भारतीय समुदाय, उद्यमी, चिकित्सक, अध्यापक, बैंकर एवं प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ ऑस्ट्रेलिया को महत्वपूर्ण बना रहा है। भारतीय छात्र अकादमिक एवं शोध, आविष्कारों और खेल के क्षेत्रों में अग्रणी हैं। श्री कोविंद दो देशों वियतनाम और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के अंतिम चरण में आज सिडनी पहुंचे। राष्ट्रपति का यह पहला अास्ट्रेलिया दौरा है। राष्ट्रपति यहां के भारतीय उच्चायुक्त द्वारा आयोजित भारतीय समुदाय के स्वागत समारोह में भी शामिल हुए। अास्ट्रेलिया में भारतीय राजदूत डॉ. अजय एम. गोंडाने ने भारतीय समुदाय से कहा कि यह गर्व का विषय है कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय समाज और अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि अस्ट्रेलिया बड़ी संख्या में भारतीय छात्रों का घर बन गया है। इन छात्रों के कठोर परिश्रम एवं प्रतिभा ऑस्ट्रेलिया-भारत नॉलेज पार्टनरशिप का प्रतीक चिह्न है। इससे पहले, राष्ट्रपति ने सिडनी स्थित एएनजेडएसी युद्ध स्मारक में नमन किया। स्मारक का निर्माण प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए आस्ट्रेलियाई जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए किया गया।
बुधवार, 21 नवंबर 2018
दुनिया भर में भारतीयों का डंका : राष्ट्रपति
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें