झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 04 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 5 नवंबर 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 04 नवंबर

संभाग स्तर पर भाजपा मीडिया प्रभारी के कार्यो की की गई प्रसंषा
  • कैलाष विजयवर्गीय ने श्री सोनी का किया सम्मान

jhabua news
झाबुआ । रविवार को संभागीय मुख्यालय इन्दौर में भारतीय जनता पार्टी के सभी  मोर्चो के जिला मीडिया प्रभारियो ं, आईटीसेल, सोश्यल मीडिया के संयोजकों की विशेष बैठक आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित की । जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय, विधायक सुदर्शन गुप्ता, जीतू जिराती, संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावडा,राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल,प्रदीप माहौर, सैयद अली जब्बार, उमेश शर्मा, श्रेष्ठा जोशी, संभागीय मीडिया प्रभारी आलोक दुबे आदि की उपस्थिति में आईटी सेल, जिला मीडिया प्रभारियों के कार्योकी समीक्षा की गई । बैठक में श्री विजयर्गीय के समक्ष जिले वार हुई समीक्षा के दौरान भाजपा जिला झाबुआ के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र कुमार सोनी के भाजपा के पक्ष में जारी किये गये प्रेस नोट, समाचारों को संभाग मे सबसे अधिक तत्परता के साथ जारी करने के लिये उनका राष्ट्रीय भाजपा उपाध्यक्ष श्री विजयवर्गीय ने सम्मान किया । वही आईटी सेल के अर्पित कटकानी एवं पिछडा वर्ग के मीडिया प्रभारी निलेश सोनी माटाभाई द्वारा सोश्यल मीडिया पर जारी किये गये पोस्ट की भी भूरी भूरी प्रसंशा की गई । ज्ञातव्य है कि इन्दौर संभाग में भाजपा के पक्ष में प्रेस के माध्यम से वातावरण बनाने में श्री सोनी की प्रसंशा की गई तथा उन्हे सम्मानित किया गया । जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, शैलेष दुबे, प्रवीण सुराणा, विधायक शांतिलाल बिलवाल, बबलु सकलेचा, इरशाद कुर्रेशी, श्यामा ताहेड, कल्याणसिंह डामोर, अािद ने झाबुआ टीम को बधाईया दी है ।

सकल व्यापारी संघ ने पटाखा बाजार में व्यापारियों के साथ किया मतदान जागरूकता फलेक्स का विमोचन
पटाखा बाजार के प्रवेष द्वार पर लगाए गए फलेक्स

jhabua news
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा दीपावली पर्व को लेकर शहर के बाड़कुआं मंे लगे पटाखा बाजार में पहुंचकर यहां रविवार को दोपहर 12 बजे मतदान जागरूकता के फलेक्स का विमोचन पटाखा व्यापारियों के साथ किया गया। साथ ही इस अवसर पर समस्त पटाखा व्यवसाईयों सहित खरीदी के लिए आने वाले ग्राहकों से अनुरोध किया गया कि सभी 28 नवंबर को मतदान करने अवष्य जाएं, मतदान आपका अधिकार हीं नहीं अपितु कर्तव्य भी है। दोपहर 12 बजे सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर के नेतृत्व में बाड़कुआं के पटाखा व्यापारियों में हेमेन्द्र नाना राठौड़, सावन गुप्ता, कु. दषरथसिंह पंवार, चिराग नाहर, श्री राठौड़ श्री मालवीय सहित अनेक युवा पटाखा व्यापारियों ने पहले मतदाता जागरूकता फलेक्स का विमोचन किया। बाद इन फलेक्स को पटाखा बाजार के प्रवेष द्वार पर लगाया गया, ताकि पटाखों की खरीदी के लिए आने वाले लोग इसके माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक हो सके और मतदान करना, अपनी जिम्मेदारी समझकर 28 नवंबर को अपने समीपस्थ बुथ पर जाकर आवष्यक रूप से मतदान करे।

ग्राहकों को प्रेरित करने का लिया संकल्प
पटाखा व्यापारियों द्वारा इस दौरान संकल्प भी लिया गया कि वे 28 नवंबर को स्वयं मतदान करने के साथ ही दुकानों पर खरीदी के लिए आने वाले ग्राहकों को भी इस हेतु प्रेरित करेंगे। सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष श्री राठौर ने बताया कि संघ द्वारा प्रचारित इस फलेक्स में मतदान की आवष्यकता के स्लोगन लिखे होने के साथ ही लोगों की यादगिरी के लिए मतदान की तिथि 28 नवंबर भी प्रकाषित करवाई गई है।

डॉ.विक्रांत भूरिया, कलावती भूरिया एवं वीरसिंह भूरिया के कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने पर कांग्रेसजनों ने जमकर की आतिशबाजी
पुष्‍पहार पहनाकर राहुल गांधी जी एवं कमलानाथ जी के प्रति जताया आभार
jhabua news
झाबुआ । दिनांक 3 नवंबर की रात्रि को मध्‍यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी की गई अपनी विधानसभा प्रत्‍याशियों की सूची में झाबुआ जिले के झाबुआ विधानसभा क्षेत्र से डॉ.विक्रांत भूरिया को एवं अलीराजपुर जिले के जोबट विधानसभा क्षेत्र से सुश्री कलावती भूरिया को कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्‍याशी बनाए जाने पर कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने झाबुआ नगर में जमकर आतिशबाजी की। इस दौरान पुष्‍पमालाओं से डॉ.विक्रांत भूरिया एवं सुश्री कलावती भूरिया का स्‍वागत सांसद निवास के स्‍थान पर किया गया। इस अवसर पर थांदला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्‍मीदवार वीरसिंह भूरिया का भी सांसद निवास पर जमकर स्‍वागत किया गया एवं तीनों प्रत्‍याशियों को जीत की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संवाददाताओं से चर्चा करते हुए तीनों प्रत्‍याशियों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष राहुल गांधी जी, कांग्रेस पार्टी की प्रेरणास्‍त्रोत श्रीमती सोनिया गांधी, प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष कमलनाथ जी, चुनाव अभियान समिति के अध्‍यक्ष ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया जी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्‍य, राज्‍यसभा सांसद एवं पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्‍विजयसिंह जी, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया जी, सहप्रभारी संजय कपुर जी सहित देश एवं प्रदेश के वरिष्‍ठ नेताओं के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया एवं कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हमे उम्‍मीदवार बनाकर हम पर जो भरोसा किया गया है उस पर हम पूरी तरह से खरा उतरेंगे तथा कांग्रेस पार्टी को रिकार्ड मतों से विजयी बनाकर सरकार में लाएंगे। इस अवसर पर सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष सुरेशचंद्र जैन, जिला कांग्रेस कोषाध्‍यक्ष प्रकाश रांका, जिला प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, साबीर फिटवेल, वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता रमेश डोशी, विजय पांडे, अलीमुद्दीन सैयद, हनीफ शेख, पूर्व लोकसभा युवक कांग्रेस अध्‍यक्ष आशीष भूरिया, सेवादल जिलाध्‍यक्ष राजेश भट्ट, जिला महामंत्री जितेन्‍द्रप्रसाद अग्निहोत्री, एनएसयूआई जिला अध्‍यक्ष विनय भाबोर, शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्‍यक्ष गौरव सक्‍सेना, मेघनगर ब्‍लॉक कांग्रेस अध्‍यक्ष यामीन शेख, कांग्रेस नेता विजय भाबोर, हरिराम गिरधानी, दिनेश बैरागी, आनंदी पडियार, डॉ.किशोर नायक, दिव्‍येश अमलियार, गोपाल शर्मा, भरत बिलवाल, कालम शेख, वसीम सैयद, बबलु कटारा, प्रशांत बामनिया, दिलीप भूरिया, शरद कांठेड, जितेन्‍द्र शाह, मुकेश शर्मा, जितेन्‍द्र परमार, दिनेश जैन, सायरा बानो, शायदा भाबोर, दरियाव सिंगाड़, इस्तियाख शेख, नीरज मकवाना, वरूण मकवाना, प्रकाश बामनिया, नरवेश अमलियार, राकेश मेडा, मांजू मेडा, भारू मावी, कमल खराड़ी, सलमान शेख, शांतु मंडोड, किलु भूरिया, रिजवान खान, धर्मेन्‍द्र बामनिया, अर्जुन भूरिया, अम्‍मू भाबोर, राजेश भूरिया, सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थि‍त थे।

वीरसिंह भूरिया 5 नवंबर, डॉ.विक्रांत भूरिया 6 नवंबर एवं कलावती भूरिया 8 नवंबर को भरेंगें अपना-अपना नामांकन

झाबुआ । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष निर्मल मेहता एवं प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट ने जानकारी  देते हुए बताया कि अखिल भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने मध्‍यप्रदेश विधानसभा चुनाव हेतु झाबुआ विधानसभा क्षेत्र से युवक कांग्रेस अध्‍यक्ष डॉ.विक्रांत भूरिया को अपना उम्‍मीदवार घोषित किया है। वहीं पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया को थांदला विधानसभा क्षेत्र का प्रत्‍याशी घोषित किया गया है। इसी तरह जिला पंचायत अध्‍यक्ष सुश्री कलावती भूरिया को अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्‍मीदवार बनाया है। जिला कांग्रेस कमेटी ने इन उम्‍मीदवारों को घोषित करने पर केंद्रीय नेतृत्‍व एवं प्रदेश नेतृत्‍व के प्रति अपना आभार व्‍यक्‍त किया है। श्री भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद कांतिलाल भूरिया के नेतृत्‍व में थांदला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्‍याशी वीरसिंह भूरिया दिनांक 5 नवंबर सोमवार को दोपहर तहसील मुख्‍यालय पर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसी तरह झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के उम्‍मीदवार डॉ.विक्रांत भूरिया दिनांक 6 नवंबर मंगलवार को जिला कलेक्‍टर कार्यालय में अपना नामांकन पत्र प्रस्‍तुत करेंगे। वहीं सुश्री कलावती भूरिया जो‍बट विधानसभा क्षेत्र के तहसील कार्यालय में दिनांक 8 नवंबर गुरूवार को दोपहर अपना नामांकन प्रस्‍तुत करेंगी। जिला कांग्रेस ने सभी कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्‍या में प्रत्‍याशियों के समर्थन में नामांकन पत्र दाखिल करने हेतु रेली में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

पुलिस ने चालानी कारवाही मे वसुला 87 हजार से ज्यादा शुल्क

jhabua news
झाबुआ । पुलिस अधीक्षक महेश चंद जैन ने बताया कि  दिनांक 4 नवम्बर को प्रातः 08ः00 बजे से प्रातः 11ः00 बजे तक 05 राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को अलग-अलग स्थानों 1. मेघनगर नाका (झाबुआ), 2. पारा फाटा(झाबुआ), 3. जोबट नाका (रानापुर), 4. थांदला, 5. बामनिया (पेटलावद) पाईंटो पर लगाकर एक ही समय में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सघन चेकिंग कराई गई। कार्यवाही के दौरान ओवरलोडिंग, बिना परमिट, बिना नंबर प्लेट, शराब पीकर वाहन चलाना, बिना हेलमेट, मौके पर कागज न होने पर कुल 91 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई, जिनसे 87,500=00 समन शुल्क वसूल किया गया।

पिटोल के ठाकुर जोरावर सिंह का निधन

jhabua news
पिटोल--  पिटोल से अपनी जीवन यात्रा शुरू करने वाले ठाकुर जोरावर सिंह जी का आज अल्प बीमारी ब्रेन हेमरेज के कारण आज सुबह 11ः00 बजे निधन हो गया जो कि पिटोल सहित आसपास के ग्रामीणों के लिए अपूरणीय क्षति है ठाकुर जोरावर सिंह ने स्कूल एवं कॉलेज के जीवन से सक्रिय राजनीति में थे उन्हें राजनीति में जिले से प्रदेश कांग्रेश में अपना दबदबा बनाया था कई वर्षों तक सांसद प्रतिनिधि रहे एवं जिले के कांग्रेस उपाध्यक्ष भी रहे उनके सभी काका जी वकील साहब ठाकुर साहब  दरबार के नाम से पुकारते थे ठाकुर  साहब ने पिटोल में हमेशा सभी समाज ं को हमेशा एकजुट एकता बनाकर समान रूप से सभी धर्म वर्ग लोगों को साथ में रखा उन्होंने हमेशा एक समाजसेवक की भूमिका बखूबी निभाई जिनमें हमेशा सामाजिक एवं समस्त धार्मिक कार्यक्रमों को अपनी उपस्थिति में संपन्न करवाते थे वकालत एवं पत्रकारिता करते हुए पिटोल की जन समस्याओं को लेकर नेता प्रशासन तक अपनी बात पिटोल की हर समस्या समाधान करते थे, एक सप्ताह पूर्व में ब्रेन हेमरेज हुआ था जिसका इलाज इंदौर में चल रहा था परंतु कल डॉक्टरों ने जवाब दे दिया तब उन्हें घर लाए तब संपूर्ण पिटोल के लोग महिलाएं पुरुष बच्चे अपने काका जी की खबर जानने के लिए घर पर इकट्ठा हुए और भगवान से उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना करने लगे परंतु होनी को कुछ और ही मंजूर था भगवान ने आज एक महान विभूति को अपनी शरण में ले लिया पिटोल में कई ऐतिहासिक कार्य ठाकुर साहब ने किए पिटोल में माध्यमिक विद्यालय को हाई सेकेंडरी में करवाई नल जल योजना कांग्रेस के शासन में करवाई लड़ाई लड़कर करवाई पिटोल के आस-पास के गांव में बिजली पहुंचाने में योगदान रहा ठाकुर साहब झाबुआ जिले के प्रमुख तीर्थ स्थल पीपल कोटा के ट्रस्टी थे। दोनों दलों के नेताओं ने अंतिम यात्रा में शामिल होकर ठाकुर साहब को दी विदाई झाबुआ जिले में राजनीति वकालत एवं पत्रकारिता में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले ठाकुर साहब की अंतिम यात्रा में झाबुआ कोर्ट के समस्त वकील जिले के समस्त पत्रकार जगत के लोग एवं राजनीति में कांग्रेस सांसद कांतिलाल भूरिया विधायक प्रत्याशी डॉक्टर विक्रांत भूरिया के साथ कई दिग्गज नेता रमेश दोषी आदि कांग्रेसी नेता थे वहीं भाजपा से शांतिलाल बिलवाल शैलेश दुबे बबलू सकलेचा कल्याण डामोर के साथ सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल हुए धार्मिक कार्यक्रमों में सक्रियता के कारण  झाबुआ जिले के  पीपल कोटा  धाम के  संत शिरोमणि श्री दयाराम महाराज भी उनकी  अंतिम यात्रा में शामिल हुए उनके अंतिम यात्रा उनके निज निवास से प्रारंभ हुई थी जहां पिटोल के आजाद चैक मैं फूलों से बने रथ पर अंतिम दर्शन के लिए रखा उनके अंतिम यात्रा जहां से गुजरी  वहां के लोगों ने नम आंखों से फूल बरसा कर श्रद्धांजलि दी । मोद नदी पर उनके पुत्र कुंवर निर्भय सिंह ने मुखाग्नि दी ठाकुर साहब के जाने से ठाकुर परिवार सहित पिटोल में अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई होना बहुत ही मुश्किल है उनके अंतिम यात्रा में लोगों ने कहा जब तक सूरज चांद रहेगा ठाकुर जोरावर सिंह का नाम रहेगा।

वरिष्ठ मतदाताओ का पुष्पहार पहनाकर सम्मान कर मतदान हेतु अभिप्रेरण किया
       
jhabua news
झाबुआ । जिले मे तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे स्वीप गतिविधि के तहत हर तरह से मतदाताओ को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अंतर्गत आज ग्राम उदयमाल की वरिष्ठ मतदाता बाली पिदीया एवं ग्राम गेहलर बडी की वरिष्ठ मतदाता बदू कालिया का पुष्पहार पहनाकर उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी ने सम्मान किया एवं मतदान हेतु अभिप्रेरण किया। साथ ही अन्य बुजुर्ग मतदाता के घर जाकर उन्हे 28 नवंबर 2018 को मतदान करने के लिये आग्रह किया।

विधानसभा निर्वाचन हेतु प्रगतिषील मानव समाज पार्टी के स्टार प्रचारको की सूची जारी
        
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 मे प्रगतिषील मानव समाज पार्टी के स्टार प्रचारको की सूची पार्टी द्वारा जारी कर दी गई है। जारी सूची अनुसार श्री प्रेमचंद बिंद, श्रीमती रूक्मिणी देवी निषाद, श्री रामधनी केवट, श्री राजबंष बैरागी, श्री सीताराम बिंद, श्री बद्री प्रसाद परवाना, श्री स्वयंवर पाल, श्री रामकृपाल बिंद, श्री चैधरी लखपति केवट, श्री लालचंद बिंद, श्री षिवकुमार निषाद, ष्यामा पति बिंद प्रगतिषील मानव समाज पार्टी के स्टार प्रचारक रहेंगे।

झाबुआ नगरीय क्षेत्रो मे दीवार पर लिखे गये मतदाता जागरूकता संबंधी नारे

jhabua news
झाबुआ । विधानसभा चुनाव-2018 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मतदाताओं को कलष यात्रा, कार्यक्रमों तथा प्रचार रथों के माध्यम से मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों तथा मतदान केन्द्रों पर ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्षन कर मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया जा रहा है। जिले मे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत नगर परिषद झाबुआ द्वारा नगरीय क्षेत्र मे मतदाता जागरूकता के लिये जगह-जगह सार्वजनिक स्थलो पर दीवारो पर मतदान की अपील संबंधी नारे लिखे जा रहे है।

नगर परिषद पेटलावद मे मतदाता जागरूकता के लिये किया जा रहा सर्वे
        
झाबुआ । स्वीप गतिविधि अंतर्गत नगर परिषद पेटलावद मे नगर परिषद के कर्मचारियो एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा घर घर जाकर मतदाताओ को वोटिंग के लिये प्रेरित करने हेतु कार्य प्रारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत आज पेटलावद के वार्ड क्रमांक 8 मे आंगनवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु सर्वे किया गया एवं मतदान करने के लिये आग्रह किया गया।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हाटबाजारो मे नुक्कड नाटक के माध्यम से दिया गया मतदान का संदेष
        
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा चुनाव-2018 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मतदाताओं को रैली, कार्यक्रमों तथा प्रचार रथों के माध्यम से मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों तथा मतदान केन्द्रों पर ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्षन कर मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया जा रहा है। आज हाटबाजारो मे गीतांजली नाट्य अकादमी एवं अन्नु भाबोर, भरत व्यास, कुसुम भूरिया, प्रेम सतोगिया इत्यादि कलाकारो ने नुक्कड नाटक कर मतदाताओ को मतदान करने के लिये जागरूक किया।

गैस सिलेण्डर के बिल पर मतदान हेतु सील लगाकर किया जा रहा मतदाताओ को जागरूक
       
झाबुआ । जिले मे तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे स्वीप गतिविधि के तहत हर तरह से मतदाताओ को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। षहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो मे घर घर उपयोग मे आने वाले गैस सिलेण्डर के बिल पर मतदान के लिये सील लगाकर मतदाताओ को 28 नवंबर 2018 को मतदान करने के लिये जागरूक किया जा रहा है

किसान बीज व उर्वरक को मिश्रित कर कभी बुआई न करे
  
झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में आसमान मे मध्यम से बादल रहने, तापमान सामान्य रहने व वर्षा नहीं होने की संभावना है इसे देखते हुए किसान रबी फसलो की बुआई हेतु खेत तैयार कर चना, सरसो व असिंचित एवं अर्द्धसिंचित गेहूं की बुआई षीघ्रता से पूर्ण व सिंचित गेहूं की बुआई करे। बीज व उर्वरक को मिश्रित कर कभी बुआई न करे। कपास की फसल मे रससूचक कीट के नियंत्रण के लिये इमिडाक्लोप्रिड या थायोमिथाक्सिम दवा 0.35-0.45 ग्राम/ली. की दर से छिडकाव करे। डेण्डू खिलने की अवस्था को देखते हुए खेत की सफाई करे तथा कपास की चुनाई सफाई के साथ करे जिससे बाजार भाव अच्छा मिले। अरहर की फसल की फूल व फली लगने की अवस्था को देखते हुए फली छेदक इल्ली की रोकथाम के लिये ट्रायजोफास दवा 2.0 मिली/ली का छिडकाव करे।

मतदाताओ ने स्वीप आइकाॅन के साथ सेल्फी खिंचवाकर दिया मतदान का संदेष
        
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा चुनाव-2018 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मतदाताओं को रैली, कार्यक्रमों तथा प्रचार रथों के माध्यम से मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों तथा मतदान केन्द्रों पर ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्षन कर मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया जा रहा है। जिले मे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आज मतदाताओ ने स्वीप आइकाॅन के साथ सेल्फी खिचवाकर मतदाताओ को मतदान करने का संदेष दिया।

मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करे-कलेक्टर
विधानसभा निर्वाचन हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियो की बैठक संपन्न
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु आज पुलिस कंट्रोल रूम मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन की उपस्थिति मे रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियो तथा पुलिस अधिकारियो की संयक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक मे रिटर्निंग एवं सहायक अधिकारियो को मतदान के पूर्व एवं मतदान के बाद की जाने वाली कार्यवाही सहित संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी गई। बैठक मे निर्वाचन हेतु आदर्ष आचार संहिता, नियम और आदेष, बार्डर एरिया चैकिंग, फोर्स डिप्लोयमेंट, लोजिस्टिक अरेंजमेंट, जनरल ट्रेनिंग फाॅर पोलिंग एंड काउंटिंग पर्सनल, क्रिटीकल एंड वल्नरेबल बूथ मेपिंग, इलेक्षन रिलेटेड क्रिमिनल केसेस, कम्यूनिकेषन प्लान एवं आरओ और पुलिस आॅफिसर काॅडिनेषन पर चर्चा की गई। बैठक मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियो को समन्वय के साथ कार्य करने हेतु निर्देषित किया एवं क्षेत्र के क्रिटीकल एवं वल्नरेबल बूथ की मेपिंग करने के लिये संयुक्त भ्रमण कर कार्यवाही करने हेतु निर्देष दिये।  बैठक मे रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियो को निर्वाचन नियमों और आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए गठित एसएसटी और एफएसटी दलों को अधिक सक्रिय करने और इन दलों को प्रत्येक संवेदनशील क्षेत्रों में भी तैनात करने के संबंध मे निर्देष दिये। बैठक मे पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन ने वीवीएसटी एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा की जा रही कार्यवाहियो को और अधिक गंभीरता से सुनिष्चित करने एवं क्षेत्र मे किसी भी तरह की समस्या आने पर पुलिस एवं मजिस्ट्रियल अधिकारी, समस्या के निराकरण हेतु संयुक्त भ्रमण कर कार्यवाही करे। एसपी श्री जैन ने क्रिटीकल एवं वल्नरेबल मतदान केंद्रो के संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए सभी को सजग रहते हुए मतदान कराने के लिये निर्देष दिये। बैठक मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि स्पीप कार्यक्रम के तहत भी एसपी श्री जैन के मार्गदर्षन मे कार्य किया जाएगा। साथ ही वन विभाग द्वारा पौधारोपण करवाकर वोट डालने की अपील की जायेगी। कृषि विभाग एवं सहकारिता विभाग द्वारा किसानो के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। महिला बाल विकास विभाग द्वारा पोषण गतिविधियो के साथ मतदान की अपील की जायेगी। नगरीय क्षेत्रो मे वार्डवार प्रतिदिन गतिविधियां आयोजित कर मतदान का संदेष दिया जाएगा। ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से भी गतिविधियांे का आयोजन किया जाएगा। जिले मे बुजुर्ग मतदाताओ के घर जाकर अधिकारियो एवं षासकीय सेवको द्वारा उनको पुष्पहार पहनाकर मतदान के लिये प्रेरित किया जाएगा। फूड विभाग द्वारा सहकारी उचित मूल्य की दुकानो पर स्टीकर लगाकर एवं पेट्रोल पंप पर आने वाले वाहनो पर स्टीकर लगाकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। स्वीप गतिविधि के संबंध मे मतदाता जागरूकता रैली, नुक्कड नाटक एवं अन्य कार्यक्रमो के माध्यम से मतदाताओ को जागरूक करने के लिये भी कलेक्टर श्री सक्सेना ने निर्देषित किया। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एडीषनल एसपी श्री प्रकाष परिहार, एडीएम श्री एसपीएस चैहान, रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ श्री एम एल मालवीय, रिटर्निंग अधिकारी पेटलावद श्री हर्षल पंचोली, रिटर्निंग अधिकारी थांदला श्री अनिल भाना सहित सहायक रिटर्निंग अधिकारी, जिला अधिकारी एवं षासकीय सेवक उपस्थित थे।

विज्ञापन पर प्रकाशक व मुद्रक का नाम जरूरी

झाबुआ । आरपी एक्ट 1951 की धारा 127 । में यह प्रावधान है कि निर्वाचन विज्ञापन हेतु प्रिंट किए जाने वाली पंपलेट, हैंड बिल, पोस्टर या अदर डॉक्यूमेंट में प्रकाशक और मुद्रक का नाम एवं पता अंकित होना अनिवार्य है। उल्लंघन होने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 27 । के तहत 2 वर्ष का कारावास अथवा 2 हजार रुपये जुर्माना या दोनों से दंडित किया जा सकता है।

मतदाता जागरुकता अभियान के तहत गुब्‍बारे बने आकर्षण का केन्‍द्र

झाबुआ । कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन-2018 के लिए मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक करने के लिए स्‍वीप प्‍लान के तहत विभिन्‍न प्रकार की गतिविधियां की जा रहीं हैं। इसी क्रम में जिले के नगरीय क्षेत्रो मे सार्वजनिक स्थलो पर मतदाता जागरूकता हेतु गुब्बारे लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

दीपावली के दिन आतिशबाजी के लिये नियत समय-सीमा रात 8 से 10 बजे तक
गृह विभाग द्वारा जिला कलेक्टरों एवं जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी
झाबुआ । गृह विभाग ने प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टरों एवं जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किये हैं कि दीपावली के दिन आतिशबाजी के लिये माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देशों के अंतर्गत नियत समय-सीमा रात 8 से 10 बजे तक का विशेष रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। निर्देशों में बताया गया है कि माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देशों की अवहेलना/उल्लंघन की दशा में संबंधित थाना प्रभारी को व्यक्तिशः जिम्मेदार माना जायेगा। जिला प्रशासन को निर्देश दिये गये हैं कि सभी थाना प्रभारियों को माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के आदेश के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करें, ताकि आदेश का पालन हो सके और किसी भी दशा में अवमानना की स्थिति निर्मित नहीं हो। माननीय सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा इस बारे में जारी किये गये आदेश/निर्देश न्यायालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

अब 8 नवम्बर के स्थान पर 31 दिसम्बर को होगा स्थानीय अवकाष
       
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 की प्रक्रिया के चलते कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने 8 नवम्बर (दीपावली का दूसरा दिन) को घोषित स्थानीय अवकाष को निरस्त कर 31 दिसम्बर 2018 को बालीनाथ जी बैरवा जयंती पर सम्पूर्ण जिलें में स्थानीय अवकाष घोषित करने संबंधी आदेष जारी किया है। यह आदेष कोषालय उपकोषालय एवं बैंको में प्रभावषील नही होगा। जिन षैक्षणिक संस्थाओ की इन दिनांको मे परीक्षाएं नियत है। इन पर भी यह अवकाष प्रभावषील नही होगा। परीक्षाएंेे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यथावत रहेगी।

दीपावली के दिन हर बूथ पर मनाई जायेगी दिवाली
       
झाबुआ । जिले मे स्वीप गतिविधि अंतर्गत ग्रामीण एवं षहरी क्षेत्रो मे हर मतदान केंद्र पर महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा दीप जलाये जाऐंगे एवं धूम धाम से दीपावली मनाई जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: