रांची, 27 नवंबर , झारखंड सरकार राज्य के सूखा प्रभावित जिलों में राहत कार्यो के लिए केंद्र सरकार से 816 करोड़ रुपये का वित्तीय पैकेज मांगेगी। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "वित्तीय पैकेज को राज्य के सभी विभागों से विवरण मांग कर तैयार किया गया है। कृषि सचिव की अध्यक्षता में वित्तीय सहायता के लिए एक ज्ञापन तैयार किया गया है।" उन्होंने कहा, "इस रिपोर्ट को जमीनी हकीकत के आकलन के बाद तैयार किया गया है। राज्य सिंचाई सुविधाओं के लिए 232 करोड़ रुपये, पीने के पानी के लिए 102 करोड़ रुपये, इनपुट सब्सिडी के लिए 260 करोड़ रुपये तथा अन्य चीजों के लिए बाकी की रकम की मांग की जाएगी।" राज्य सरकार ने 18 जिलों के 129 ब्लॉक को सूखा प्रभावित घोषित किया हुआ है। इस साल झारखंड में औसत से 72 फीसदी ही बारिश हुई है। पाकुर और कोडरमा जिलों में तो 50 फीसदी से भी कम बारिश हुई है।
बुधवार, 28 नवंबर 2018

झारखंड सरकार सूखा राहत के लिए केंद्र से मांगेगी 816 करोड़ रुपये
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें