नयी दिल्ली 29 नवंबर, जनजातीय कला, संस्कृति, व्यंजन और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय जनजातीय पर्व ‘आदि महोत्सव’ के समापन समारोह में केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम भारतीय महिला बाॅक्सर मैरीकाॅम को सम्मानित करेंगे। आदिवासी सहकारी संगठन ट्राईफैड के अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक प्रबीर कृष्ण ने गुरूवार को यहां बताया कि आदि महोत्सव का आयोजन 16 से 30 नवंबर तक किया गया है। कल इसके समापन समाराेह में श्री जुएल महिला बॉक्सर मैरीकॉम को उनकी असाधारण उपलब्धि के लिए सम्मानित करेंगे। सुश्री मैरीकॉम ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में लगातार छह बार स्वर्ण पदक जीतकर नया इतिहास रचा है। यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह पहली महिला हैं। सुश्री मैरीकॉम ट्राइफैड की ब्रांड एम्बेस्डर भी हैं। उन्होंने बताया कि महोत्सव में जनजातीय कला एवं शिल्प, औषधियों और विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की प्रदर्शनी एवं बिक्री और जनजातीय लोककला का प्रदर्शन किया गया है। इस आयोजन में देश के 23 राज्यों के जनजातीय कलाकार, नर्तक और संगीतकार मौजूद रहे और अपनी समृद्ध पारंपरिक संस्कृति की झलक दिखायी। महोत्सव में 100 स्टॉल लगाए गये। महोत्सव में अलग-अलग राज्यों से 200 से अधिक जनजातीय कलाकारों ने एक छोटे भारत की झलक पेश की।
गुरुवार, 29 नवंबर 2018
मैरीकॉम का होगा सम्मान आदिवासी महोत्सव में
Tags
# खेल
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें