दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) आज ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर सुरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में अनुमोदन वरीयता एवं वेतन निर्धारण समिति की बैठक हुई जिसमें विश्वविद्यालय विभागों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों को छठे वेतन पुनरीक्षण के लिए लागू अवधि में दिनांक 1 जनवरी 2006 से 31 दिसम्बर 2015 की अवधि में उनके द्वारा नियुक्ति के पूर्व एवं सेवाकाल में प्राप्त की गई पी-एच॰डी॰उपाधियों के एवज़ में दिनांक एक सेप्टेम्बर 2008 के प्रभाव से प्रोत्साहन भत्ता के रूप में क्रमश: पाँच या तीन अग्रिम वेतन वृद्धि अनुमान्य करने की स्वीकृति प्रदान की गई। चतुर्थ चरण में अंगीभूत जे॰एम॰पी॰डी॰एल॰महिला कालेज मधुबनी एवं एम॰ एल॰एस॰ एम॰ कालेज दरभंगा के शिक्षकों का माननीय एस॰बी॰ सिन्हा कमीसन एवं उच्चत्तम न्यायालय के आदेश के आलोक में विश्वविद्यालय के विभिन्न ज्ञापॉकों द्वारा अन्तरलीनीकरण के पश्चात् विश्वविद्यालय द्वारा किये गये औपबंधिक वेतन निर्धारण को अनुमोदित किया गया ।बैठक में प्रतिकुलपति प्रे॰ जय गोपाल,प्रभारी कुलसचिव डा॰ राजीव कुमार , अभिषद् सदस्य श्रीमती इस्मत जहॉ, डा॰अमर कुमार , वित्त समिति सदस्य श्री अरविन्द कुमार सिंह , वाणिज्य विभागाध्य़क्ष प्रो॰ हरे कृष्ण सिंह एवं भूगोल विभागाध्यक्ष डा॰ जयानन्द झा उपस्थित थे ।
गुरुवार, 29 नवंबर 2018
दरभंगा : वरीयता एवं वेतन निर्धारण समिति की बैठक
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें