निर्विक सिंह रेमंड अपैरल के नए चेयरमैन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 16 नवंबर 2018

निर्विक सिंह रेमंड अपैरल के नए चेयरमैन

nirvik-singh-reymond-new-chairman
विजय सिंह,आर्यावर्त डेस्क,बैंगलोर ,16 नवंबर ,2018,  पिछले कुछ दिनों से पुरुष परिधानों की दुनिया के जाने माने ब्रांड रेमंड के संस्थापक विजयपत सिंघानिया और उनके बेटे व रेमंड लिमिटेड के वर्त्तमान चेयरमैन गौतम सिंघानिया के बीच चल रहे विवादों से सुर्ख़ियों में रहे रेमंड समूह ने अपनी सहभागी कंपनी रेमंड अपैरल लिमिटेड में निर्विक सिंह की ताजपोशी नए चेयरमैन के रूप में की है. पार्क एवेन्यू ,कलर प्लस ,पार्क्स और रेमंड रेडी टू वियर जैसे सशक्त प्रधान वाली ब्रांड कंपनी रेमंड अपैरल के नए गैर कार्यकारी अध्यक्ष निर्विक सिंह को २७ वर्षों का वैश्विक विपणन और संचार उद्योग का गहन अनुभव है . वर्त्तमान में निर्विक ग्रे ग्रुप एशिया पैसिफिक के चेयरमैन हैं. यूनिलीवर की अनुषंगी इकाई लिपटन इंडिया से कैरियर की शुरुआत करने वाले निर्विक को वर्ष २०११ में ही रेमंड अपैरल के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक के रूप में शामिल किया गया था. उद्योग जगत में बेहतर प्रदर्शन के लिए निर्विक को राष्ट्रीय एकता और आर्थिक परिषद् द्वारा भारत निर्माण रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. निर्विक की रेमंड अपैरल लिमिटेड में गैर कार्यकारी चेयरमैन के रूप में नियुक्ति पर रेमंड लिमिटेड के चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक गौतम सिंघानिया ने कहा कि वे हमेशा से कंपनी सञ्चालन में प्रोफेशनल्स को मौका दिए जाने के पक्षधर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि निर्विक सिंह रेमंड अपैरल को अपने सक्षम नेतृत्व व लम्बे अनुभव से नयी उंचाईं तक ले जायेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं: