लखनऊ, 27 नवंबर, जमीन कब्जा होने और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काटने के बावजूद कब्जा नहीं दिलाने से आहत प्रतापगढ़ से आए एक वृद्ध ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह का प्रयास किया। लेकिन वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और मिट्टी के तेल से भरी बोलत छीन ली। पीड़ित को पुलिस ने वापस प्रतापगढ़ भेज दिया है। पीड़ित वृद्ध प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा क्षेत्र के ग्राम पोस्ट पूरधनी निवासी अरुण कुमार (65) है। पीड़ित ने बताया कि गांव के ही एक दबंग व्यक्ति ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। पीड़ित का आरोप है कि उसकी जमीन का कबजा उसे वापस दिलाने के लिए वह पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों पर कई चक्कर लगा चुका है, लेकिन उसकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे आहत होकर वह यहां मुख्यमंत्री आवास के निकट गोल्फ क्लब चौराहे के पास आत्मदाह करने आया था। उसे खुद पर मिट्टी का तेल डालते देख मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया और उसे हिरासत में लेकर गौतमपल्ली थाने ले गई। पुलिस ने अरुण को प्रतापगढ़ भेज दिया है।
मंगलवार, 27 नवंबर 2018
योगी के आवास के पास वृद्ध ने किया आत्मदाह का प्रयास
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें