नयी दिल्ली, 22 नवंबर, भारतीय जनता पार्टी के महासचिव एवं जम्मू कश्मीर के प्रभारी राम माधव ने नेशनल कांफ्रेंस के नेता तथा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की तीखी प्रतिक्रिया को देखते हुए अपनी यह टिप्पणी आज वापस ले ली कि नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने स्थानीय निकाय चुनावों का बहिष्कार पाकिस्तान के इशारे पर किया है। भाजपा नेता ने कल आरोप लगाया था कि नेशनल कांफ्रेंस तथा पीडीपी ने राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव का बहिष्कार ‘सीमा पार से मिले निर्देशों’ पर किया था। श्री अब्दुल्ला ने श्रीनगर में आज संवाददाता सम्मेलन में श्री माधव के इस बयान पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि भाजपा नेता ने नेशनल कांफ्रेंस के हजारों कार्यकर्ताओं को अपमानित किया है। उन्होंने श्री माधव को चुनौती दी थी कि वह अपने आरोप साबित करें अन्यथ माफी मांगे। नेशनल कांफ्रेंस के नेता की कड़ी आपत्ति के बाद श्री माधव ने अपनी टिप्पणी वापस ले ली। उन्होंने ट्वीट कर कहा “आपने किसी बाहरी दबाव से इनकार किया है यह देखते हुए मैं अपनी टिप्पणी वापस लेता हूं लेकिन अब आपने यह साबित किया है कि पीडीपी और नेशनल काफ्रेंस के बीच वास्तव में प्रेम था। उन्होंने कहा कि श्री अब्दुल्ला की देशभक्ति पर उन्हें संदेह नहीं है लेकिन नेशनल कांफ्रेंस तथा पीडीपी के बीच अचानक जो प्रेम उमड़ा है और जिस तरह से दोनों दलों ने राज्य में सरकार के गठन को लेकर जल्दबाजी दिखायी है उससे कई तरह के संदेह पैदा होते हैं और उस पर राजनीतिक टिप्पणियां भी लाजमी हैं। उन्होंने ट्वीट किया “मैं राम माधव जी को अपने आरोप साबित करने की चुनौती देता हूँ। रॉ, एनआईए तथा आईबी आपके नियंत्रण में हैं, (सीबीआई भी आपका तोता है)। साहस जुटाए और तथ्यों को जनता के सामने लाइए। इस आरोप को साबित करें अन्यथा इसके लिए क्षमा मांगे। बोलो और भागो की राजनीति मत कीजिए।”
गुरुवार, 22 नवंबर 2018
राम माधव ने अब्दुल्ला पर अपनी टिप्पणी वापस ली
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें