सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 25 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 25 नवंबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 25 नवंबर

महाजन ने किया शहर में संघन जनसंपर्क 

sehore news
सीहेार। विधानसभा क्षेत्र सीहोर के निर्दलीय प्रत्याशी सन्नी महाजन ने रविवार को शहर के प्रमुख मांर्गो से आपका सेवक आपके द्वार जुलूस निकाल कर जनसंपर्क किया। छावनी क्षेत्र के हर घर दुकान पर पहुंचकर महाजन ने नागरिकों से मुलाकात की। महाजन ने जनता के बीच कहाँ कि आप ही तो मेरी ताक़त हो,जनसंपर्क के दौरान अनेक स्थानों पर नागरिको ने महाजन का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। महाजन ने माता बहनों बुजूर्गो का आशिर्वाद लिया। इस दौरान सौभना महाजन के साथ अनेक महिलाओं ने चाबी का बटन दबाने की अपील मतदाताओं के घर पहुंच कर की। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थकगण शामिल रहे। 

आज डॉ अम्बेडकर पार्क में मनाया जागएा संविधान दिवस 

सीहेार। डॉ अम्बेडकर समाज कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले द्वारा बताया गया की आज सोमवार सुबह आठ बजे डॉ अम्बेडकर पार्क में संविधान दिवस  मनाया जाएगा। इस मौके पर खंगराने ने बताया की डॉ बाबा साहब अम्बेडकर द्वारा बनाया गया देश के सर्वश्रेष्ठ संविधान की पूजा की जाएगी। सम्मानीय शहर वासियों से अपील है की अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाए । 

झुग्गी झोंपड़ी कांग्रेस नेता नरेंद्र खंगराले ने शेलेंद्र पटेल के पक्ष में डोडी में किया जनसंपर्क 

sehore news
सीहेार। जिला कांग्रेस कमेटी सीहेार झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष तथा विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र खंगराले ने साथियों सहित ईछावर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी शेलेंद्र पटेल के पक्ष में ग्राम डोडी में ग्रामीण मतदाताओं के बीच जनसंपर्क किया। इस दौरान भारी संख्या में युवा ग्रामीण महिला पुरूष उपास्थित थे। इस मौके पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता दर्शन सिंह वर्मा, के यू कुरैशी राम सिंह मालवीय, गुलाब सिंह मालवीय, जमना प्रसाद मालवीय, सुरेश सिलावट, राम सिंह अहिरवार गिरधारी लाल अहिरवार, फूल सिंह अहिरवार,ग्राम झरखेड़ा से चंम्पा लाल जाटव, विष्णू प्रसाद जाटव, हरि प्रसाद जाटव, ग्राम पाटन के कमला बाई अहिरवार, पार्वती अहिरवार, गंगा बाई अहिरवार आदि लोग शामिल रहे। 

आज शाम 5 बजे से थम जायेगा चुनावी शोर गुल

विधानसभा निर्वाचन का चुनावी शोर गुल मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व आज शाम 5 बजे से थम जायेगा। इस अवधि के बाद चुनाव लड रहे उम्मीदवार या राजनैतिक दल अपने चुनावी प्रचार के लिए न तो जुलूस एवं आम सभायें आयोजित कर सकेंगे और न ही लाउड स्पीकर का उपयोग कर सकेंगे। इन 48 घंटों के दौरान उम्मीदवार केवल घर-घर जाकर ही मतदाताओं से संपर्क कर सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक मतदान के बंद होने के ठीक पूर्व के अड़तालीस घंटों के दौरान सार्वजनिक सभाओं, लाउड़स्पीकर और जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा। इस कालावधि के दौरान उम्मीदवारों द्वारा निर्वाचन के संबंध में कोई जूलूस एवं सार्वजनिक सभा आयोजित नहीं की जा सकेगी, न ही इस तरह की किसी सभा या जुलूस में वो शामिल हो सकेगा या संबोधित कर सकेगा। चल चित्र-यंत्र टेलीविजन या अन्य इसी प्रकार के यंत्र या उपकरणों के माध्यम से भी निर्वाचन संबंधी मामले का जनसाधारण को प्रदर्शन इस दौरान प्रतिबंधित रहेगा। निर्वाचन आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि मतदान समाप्त होने के पूर्व के 48 घंटों के दौरान उम्मीदवारों या राजनैतिक दलों द्वारा जनसाधारण को आकर्षित करने की दृष्टि से किसी संगीत गोष्ठी या अन्य मनोरंजन आमोद-प्रमोद का आयोजन करके अथवा आयोजन की व्यवस्था करके निर्वाचन संबंधी मामले का प्रचार नहीं किया जा सकेगा। आयोग ने चेतावनी भी दी है कि यदि इन प्रतिबंधों का उल्लंघन किसी व्यक्ति द्वारा किया जाता है तो उसके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जायेगी और उसे दो वर्ष के कारावास या जुर्माने की अथवा दोनों की सजा से एक साथ दण्डित किया जा सकेगा। 

26 नवम्बर को शाम 05 बजे से मतदान केन्द्रों की 200 मीटर की परिधि में लागू होगी धारा 144

विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतदान केन्द्रों पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा निष्पक्ष चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा जिले के विधानसभा क्षेत्र बुधनी-156, आष्‍टा-157, इछावर-158 एवं सीहोर-159 के अंतर्गत आने वाले समस्त मतदान केन्द्रों की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत निषोधात्मक आदेश जारी किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी यह आदेश जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले समस्त मतदान केन्द्रों की 200 मीटर तक की सीमा क्षेत्र में प्रभावी होगा। यह आदेश मतदान दिवस 28 नवम्बर को 48 घण्टे पहले से अर्थात 26 नवम्बर को प्रातः 07 बजे से मतदान समाप्ति के आगामी 24 घण्टे तक अर्थात 29 नवम्बर को शाम 05 बजे तक कुल 72 घण्टे के लिए लागू रहेगा। जारी आदेश के तहत निर्धारित अवधि में मतदान स्थलों के 200 मीटर की परिधि में कोई भी व्यक्ति स्थानीय परिशांति भंग करने के उद्देश्य से पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के समूह को न तो एकत्रित करेगा, न ही क्षेत्र में जुलूस निकालेगा, न ही नारेबाजी करेगा और न ही ऐसा पर्चा आदि वितरित करेगा जिससे अप्रिय स्थिति उत्पन्न हो और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया प्रभावित हो। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व अर्थात 26 नवम्बर को शाम 05 बजे के पश्चात किसी भी प्रकार से किया जाने वाला चुनाव प्रचार, रैली, ध्वनि विस्तारक यंत्र, नुक्कड़ सभाएं तथा आम सभाएं पूर्णतः प्रतिबंधित होगा। इस अवधि में अभ्यार्थियों द्वारा किया जाने वाला डोर टू डोर केम्पेनिंग प्रतिबंध की परिधि में नहीं होगा अर्थात डोर टू डोर केम्पेनिंग पूर्ण शांतिपूर्ण तरीके से किया जा सकता है। 

आज शाम 5 बजे से मतदान समाप्ति तक बन्द रहेंगी मदिरा दुकाने

विधानसभा चुनाव 28 नवम्बर को होने वाले मतदान को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा 26 नवम्बर 2018 की शाम 5 बजे से 28 नवम्बर 2018 को मतदान समाप्ति तक सम्पूर्ण दिवस के लिए शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस अवधि में जिले में संचालित समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों से मदिरा का विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रखने के साथ ही होटल, रेस्टोरेन्ट, कल्ब और मदिरा बेचने-परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठानों द्वारा किसी भी व्यक्ति को मदिरा बेचने, परौसने की अनुमति नही होगी। उत्पादन ईकाईयो में निर्यात एवं परिवहन पूर्ण रूप से बन्द रहेगा।

जिले में ठहरने वालों की जानकारियाँ थानों में देनी होगी

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने सराय अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए जिले के सभी होटल, लॉज, सरॉय, धर्मशाला के मालिकों एवं प्रबंधकों को आदेशित किया है कि उनके संस्थानों में ठहरने वालो की दैनिक जानकारी संबंधित थाना प्रभारी एवं अनुविभागीय/कार्यपालिका दण्डाधिकारी को लिखित में प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान बाहर से आने वाले व्यक्तियों में आसामाजिक तत्व जिले में घुसपैठ कर सकते है जिससे शांति व्यवस्था को खतरा उत्पन्न हो सकता है। शांति व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है, जो जिले में 13 दिसम्बर तक प्रभावशील होगा। संबंधितों को प्रतिदिन आगामी दिवस की सायं पांच बजे तक ठहरने वालों की जानकारियाँ प्रस्तुत करनी होगी। 

श्रमिकों के लिये मतदान दिवस पर सवैतनिक अवकाश, प्रावधान का उल्‍लंघन करने वाले नियोजक पर होगी कार्यवाही

 मध्यप्रदेश में श्रम आयुक्त ने विधानसभा चुनाव के दौरान 28 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिये श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश दिये जाने के निर्देश जारी किये हैं। श्रम आयुक्‍त के निर्देशानुसार जारी परिपत्र में कहा गया है कि जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्र में आने वाले कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपकरण में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को, चाहे वह दैनिक मजदूर हो अथवा आकस्मिक श्रेणी का श्रमिक हो, उसे मतदान प्रक्रिया में शामिल होने के लिये सवैतनिक अवकाश दिया जाये। परिपत्र में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 135-ख का भी उल्लेख किया गया है। ऐसा श्रमिक, जो ऐसे उद्योग या स्थापना में कार्यरत है, जो उस विधानसभा क्षेत्र से बाहर है, जहाँ आम निर्वाचन हो रहे हैं, उस श्रमिक को भी मतदान में भाग लेने के लिये सवैतनिक अवकाश की पात्रता होगी। निर्देशित किया गया है कि यदि किसी नियोजक द्वारा प्रावधान का उल्‍लंघन किया जाता है  तो उस पर 500 रुपये तक का जुर्माना या एक माह का कारावास अथवा दोनों से दंडित किया जा सकता है। यह कार्यवाही भारतीय दण्‍ड संहिता की धारा 188 के अन्‍तर्गत की जाएगी।

आज मनाया जाएगा संविधान दिवस

भारत सरकार द्वारा 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने निर्देश जिला प्रशासन को दिये गए है। अपर कलेक्टर श्री वी.के.चतुर्वेदी ने बताया कि आज 26 नवंबर को समस्त शासकीय कार्यालयों/शासकीय संस्थानों में भारत संविधान उद्देशिका पढ़ी जाएगी। शिक्षण संस्थानों में संविधान की जागरुकता के लिए निबंध/वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं भाषण आदि का आयोजन किया जाएगा।

बच्चों की जिद के आगे झुके माता पिता कहा वोट देने जरुर जाएंगें, ब्ल्यू बर्ड स्कूल के 228 बच्चों के पत्रों का माता पिता ने दिया जवाब 

सीहोर। बच्चों की जिद के आगे झुके माता पिता ने कहा कि हम वोट देने जरुर जाएंगें, यह बात ब्ल्यू बर्ड स्कूल के विद्यार्थियों को माता पिता ने पत्र के जवाब में कही है। मतदाता जागरुकता अभियान के अंर्तगत गत दिवस ब्ल्यू बर्ड स्कूल की कक्षा 6 से लेकर कक्षा 10 के 228 विद्यार्थियों ने अपने अपने माता पिता को पत्र लिख कर वोट डालने का आग्रह किया पत्रों को ग्रीटिंग का रुप देकर बच्चों ने आर्कषक डिजाइन में भारतीय लोकतंत्र में वोट की महिमा का वर्णन करते हुए लिखा कि वोट देना हमारा कर्तव्य है सारे काम छोड़कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी वोट रुपी आहुति अवश्य प्रदान करें, बच्चों ने अपनी कल्पनाओं को मूर्त रुप देते हुए भारतीय तिरंगें के साथ वोट डालने का आग्रह किया गया था ब्ल्यू बर्ड स्कूल के पचामा परिसर में आयोजित इस पत्र लेखन प्रतियोगिता के उपरांत बच्चे यह पत्र अपने अपने घर लेकर गए जहां उनके द्वारा अपने अपने माता पिता को पत्र दिखाकर उन्हें वोट डालने का आग्रह किया जिस पर माता पिता ने 28 नवम्बर को वोट अवश्य डालने का संकल्प हस्ताक्षर कर लिया। ब्ल्यू बर्ड स्कूल चेयरमेन बसंत दासवानी ने बताया कि मतदाता जागरुकता अभियान के अंर्तगत नर्सरी से कक्षा दसवीं तक के अभिभावकों से मतदान अवश्य करने का आग्रह किया गया है।

मतदाता जागरुकता अभियान के तहत सीहोर टेलेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया. कलेक्‍टर ने किया पुरस्‍कार वितरण

विधानसभा निर्वाचन 2018 को लेकर कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के मार्गदर्शन में स्‍थानीय चर्च ग्राउण्‍ड पर मतदाता जागरुकता अभियान के अन्‍तर्गत सीहोर टेलेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में गायन, वादन, नृत्‍य एवं स्‍वीप कार्यक्रमों की प्रस्‍तुतियां हुई। इन प्रस्‍तुतियों में कुल 73 प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडलों के निर्णय अनुसार पुरस्‍कृत  हुए प्रतिभागियों को कलेक्‍टर द्वारा पुरस्‍कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किये गए। कार्यक्रम के दौरान वरिष्‍ठ अध्‍यापक एक्‍सीलेंस स्‍कूल श्रीमती स्‍वेता जैन ने मतदाता जागरुकता गीत की प्रभावशाली प्रस्‍तुति दी। कार्यक्रम का संचालन श्री नवीन सोनी एवं अभार प्रदर्शदन मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्‍वकर्मा किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल, अपर कलेक्‍टर श्री वी.के.चतुर्वेदी, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव आदि मौजूद थे।

सीहोर वोट करेगा के नारे के साथ ड्रोन ने की मतदाता जागरूकता कार्ड की वर्षा

sehore news
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे़ के निर्देश पर 28 नवंबर 2018 को होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों में निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान को प्रोत्साहित करने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए, मतदाता जागरूकता अभियान अंतगर्त रविवार को चर्च ग्राडण्ड पर सीहोर टेलेंट कार्यक्रम एवं मानव रहित ड्रोन विमानों के प्रदर्शन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान जैसे ही ड्रोन विमान एवं मानव रहित हैलीकाप्टर ने उड़ान भरी उपस्थित श्रोताओं ने सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के नारे के साथ आसमान गुंजा दिया। इसी दौरान ड्रोन विमानो  से एकत्रित जनसमुदाय पर  मतदाता जागरूकता कार्ड की वर्षा की गयी। इसके पूर्व दोपहर में आष्टा में कन्नोद रोड एवं बस स्टेण्ड क्षेत्र में भी मानव रहित विमान से स्थानीय नागरिकों पर मतदाता जागरूकता कार्ड की वर्षा कर उनसे 28 नवंबर को अपना मतदान करने की अपील की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: