‘शेर का बच्चा तो शेर ही होगा' : हेमंत सोरेन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 2 नवंबर 2018

‘शेर का बच्चा तो शेर ही होगा' : हेमंत सोरेन

sher-ka-bachcha-sher-hemant-soren
लोहरदगा, दो नवम्बर, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मुख्य विपक्षी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने उनके ऊपर परिवारवाद के लग रहे आरोपों का जवाब देते हुए बड़े तल्ख स्वर में कहा कि ‘आखिर शेर का बच्चा शेर ही तो होगा’, अब इस बात में उनका कोई दोष नहीं कि भाजपा के सबसे बड़े नेता के परिवार का कोई राजनीति में नहीं है।  शिबू सोरेन का बेटा होने के नाते झामुमो का कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने पर परिवारवाद का आरोप लगाये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हेमंत सोरेन ने यह कही।  हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को लोहरदगा में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक सुखदेव भगत से मुलाकात की और उनसे भाजपा के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलन और आगामी चुनाव में भाजपा को रोकने को लेकर विस्तृत बातचीत की। हेमंत ने परिवारवाद का उनके ऊपर आरोप लगाने वालों पर हमला बोला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस बात में उनका कोई दोष नहीं है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के परिवार में कोई राजनीति में आने लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘आखिर शेर का बच्चा शेर ही तो होगा।’  हेमंत ने आरोप लगाया कि भाजपा के पास कोई नीति नहीं है। विकास सिर्फ होर्डिंग, टीवी चैनल और भाषण में ही नजर आता है। सुखदेव भगत ने कहा कि 2019 में भाजपा को रोकना सभी का मुख्य उद्देश्य है, इसी कड़ी में सब एक साथ हैं। उन्होंने कहा कि आज हर कोई सरकार से त्रस्त है।

कोई टिप्पणी नहीं: