बिहार : दीघा मुसहरी में शराब भट्टी चलवाने के आरोप में थानाध्यक्ष को निलम्बित किया गया था - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 1 नवंबर 2018

बिहार : दीघा मुसहरी में शराब भट्टी चलवाने के आरोप में थानाध्यक्ष को निलम्बित किया गया था

दीघा थाना क्षेत्र में बदस्तूर जारी है शराब चुलाने का धंधा, पुलिस ने रामजीचक नहर मुसहरी से पांच को उठाया
sho-suspended
पटना। दीघा थाना क्षेत्र में बदस्तूर जारी है शराब चुलाने का धंधा।वृहस्पतिवार को दीघा थाना पुलिस  रामजीचक नहर मुसहरी में धावा बोलकर पांच धंधेबाजों को उठा लिया। इनमें चार महिलाएं हैं। पांच बच्चों की मां फूलन देवी को पुलिस ने धड़ दबौच ली। फतुहा में रहने वाली बहन के घर आयी थीं।मुसहरी में वैवाहिक संबंध बनाने आयी थीं बताते चले कि दीघा मुसहरी में शराब भट्टी चलाने वालों पर कार्रवाही नहीं करने के आरोप में एसएसपी मनु महाराज ने थानाध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह को निलम्बित कर दिया था।नए थानाध्यक्ष भी शराब बंदी को पालन करवाने में अक्षम साबित हो रहे हैं।इन पर कार्रवाई संभव है। हिरासत में लिए गए महिलाओं ने कहा कि हमलोग रामजीचक नहर मुसहरी में रहते हैं। पुल व सड़क निर्माण से हमलोग विस्थापित हो गए हैं।बिहार सरकार के द्वारा विस्थापित करने के पूर्व पुनर्वास की व्यवस्था नहीं की गयी।उसी तरह प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी के पूर्व रोजगार की वैकल्पित व्यवस्था नहीं की गयी।  वहीं रामजीचक नहर मुसहरी के लोगों का कहना है कि मखदुमपुर दीघा में बेधड़क अंग्रेजी शराब बेची जा रही है। एक कॉल पर अंग्रेजी शराब ठिकाना पर पहुंचा दी जाती है। साढ़े चार सौ वाली शराब की कीमत आठ सौ से ऊपर बेची जाती है।  

कोई टिप्पणी नहीं: