बिहार : ईसाई धर्मरीति के अनुसार शिक्षिका अश्रुपूरित अंतिम विदाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 18 नवंबर 2018

बिहार : ईसाई धर्मरीति के अनुसार शिक्षिका अश्रुपूरित अंतिम विदाई

  • कुर्जी पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित फादर रेमंड केरोबिन ओस्ता ने पार्थिव शरीर को चर्च में रखकर मिस्सा किया
  • बेतिया पल्ली के पूर्व पल्ली पुरोहित फादर लौरेंस  पास्कल ने कुर्जी कब्रिस्तान में प्रार्थना कर दफन करवाने का काम किया

teacher-cremeted
पटना: आज ईसाई धर्मरीति के अनुसार शिक्षिका रोसलीन केरोबिन को अश्रुपूरित अंतिम विदाई दी गयी.कुर्जी पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित फादर रेमंड केरोबिन ओस्ता ने पार्थिव शरीर को चर्च में रखकर मिस्सा किया और बेतिया पल्ली के पूर्व पल्ली पुरोहित फादर लौरेंस  पास्कल ने कुर्जी कब्रिस्तान में प्रार्थना कर दफन करवाने का काम किया. बता दें कि शनिवार को दीघा थाना क्षेत्र में स्थित पॉश ऐरिया फेयर फील्ड कॉलोनी में रहने वाली रोसलीन केरोबिन का निधन हो गया था.वह बांकीपुर में स्थित संत जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल की सेवानिवृत शिक्षिका थीं.वे 64 की थीं.  बताते चले कि रोसलीन का पति का नाम जेम्स सेक्टस है.वे भारतीय स्टेट बैंक, पाटलिपुत्र शाखा में कैशियर पद पर कार्यरत थे. कार्य स्थल पर ही  उनकी हत्या कर दी गयी.उसके बाद रोसलीन ने ही घर व परिवार को संभाला.उनकी पुत्री निधि जेम्स को अनुकंपा के आधार पर एसबीआई, बैंगलौर  नौकरी दी गयी. वहीं पुत्र नवीन जेम्स पूर्व से  आई.सी.सी.आई.बैंक, पटना में कार्यरत हैं. शिक्षिका की मृत्यु की खबर फैलती ही दीघा में शोक छा गया. क्षेत्र के लोग पॉश ऐरिया फेयर फील्ड कॉलोनी आवास पर पहुंचने लगे.आगत लोगों ने पुष्पार्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किए. मोमबत्ती और अगरबत्ती जलाएं. आज रविवार को दोपहर तीन बजे पग कुर्जी चर्च की ओर बढ़ाने लगे.वजह संत जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल की सेवानिवृत शिक्षिका रोसलीन केरोबिन को अंतिम विदाई देनी है.भारी संख्या में चाहने वाले गम को इजहार करने आए.एस.के.लौरेंस, सिसिल साह, जोसेफ इग्नासियुस,शालिनी आदि आने वालों में प्रमुख रहे.रोसलीन व जेम्स सेक्टस की पुत्री निधि जेम्स व पुत्र नवीन जेम्स का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था.

कोई टिप्पणी नहीं: