वाशिंगटन, 27 नवंबर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के जनवरी, 2019 में 200 अरब डॉलर के चीनी मालों पर 25 फीसदी आयात शुल्क से बचने के प्रस्ताव को उनके द्वारा स्वीकार किए जाने की संभावना नहीं है। सीएनएन के मुताबिक, समाचार पत्र 'वॉल स्ट्रीट जर्नल' में सोमवार को प्रकाशित एक साक्षात्कार में ट्रंप ने चेताया कि अगर दोनों नेता अर्जेटीना के ब्यूनर्स आयर्स में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात के दौरान व्यापारिक विवाद को सुलझाने में नाकाम रहते हैं तो एक बार फिर से वह चीनी मालों पर तीसरे चरण का शुल्क थोप सकते हैं। ट्रंप ने साक्षात्कार में कहा, "अगर हम समझौता नहीं कर पाते हैं, तो फिर मैं और 267 अरब डॉलर का अतिरिक्त शुल्क लाग दूंगा।" उन्होंने कहा कि आयात शुल्क का स्तर 10 या 25 फीसदी हो सकता है। ट्रंप ने कहा कि वह चीन से आयात आईफोन और लैपटॉप सहित एप्पल उत्पादों पर आयात शुल्क लगा सकते हैं। देश की सबसे बड़ी खुदरा कंपनी वॉलमार्ट सहित कई कंपनियों ने शैम्पू, डिटर्जेंट और पेपर उत्पादों के उपभोक्ताओं के लिए और अधिक महंगा होने को लेकर आगाह किया है। उपराष्ट्रपति माइक पेन्स ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि ट्रंप इस व्यापारिक युद्ध को खत्म करने की जल्दी में नहीं हैं और दोगुने से भी ज्यादा आयात शुल्क लगाने के इच्छुक हैं।
मंगलवार, 27 नवंबर 2018
ट्रंप ने चीन को दी व्यापार सौदा रद्द करने की धमकी
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें