बेगूसराय : पद्मश्री डॉ० उषाकिरण खान को मिला भूपेंद्र देव कोसी सम्मान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 25 नवंबर 2018

बेगूसराय : पद्मश्री डॉ० उषाकिरण खान को मिला भूपेंद्र देव कोसी सम्मान

usa-kiran-khan-kosi-samman
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) , डॉ० भूपेन्द्र देव फाउंडेशन,बेगूसराय के तत्वाधान में आज दिनांक 25 नवम्बर 2018 को बी एम पी 8 के मंजू वर्मा सभागार में पुण्यतिथि सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।इस आयोजन के मुख्य अतिथि भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति,महापौर उपेन्द्र प्रसाद सिंह,विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार "अमर" सम्मानित वरिष्ठ कवियत्री श्रीमती मुकुल लाल, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री सीताराम प्रभंजन,शुरुआती दौर के मंच संचालक फ़िल्म अभिनेता सुन्दरम सा और पूरे कार्यक्रम के संचालक हिन्दी फ़िल्म-जट जटिन के संवाद लेखक,निर्माता,अभिनेता डॉ० अनिल पतंग ने किया।मंच का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया।प्रमुख वक्ता के रुप में कुलपति, पूर्व व प्रथम नगर महापौर आलोक अग्रवाल,महापौर उपेन्द्र प्रसाद सिंह, अशोक कुमार "अमर" वॉलीवुड अभिनेता अमिय अमित कश्यप आदि थे।इन सब के बाद विशिष्ट वक्ता के रुप में सम्मानित होनेबाली डॉ० उषाकिरण खान जिन्हें शॉल,प्रशस्ति-पत्र तथा प्रतीक चिन्ह  देकर सम्मानित मिसेज शेखर सावंत द्वारा किया गया।सम्मान समारोह के बाद कवि सम्मेलन का भी आयोजन द्वितीय सत्र में हुआ,कवि सम्मेलन सत्र का मंच संचालन कवि प्रफुल्ल चन्द्र मिश्रा ने किया।आगन्तुक कवियों में खगड़िया,पटना,भागलपुर आदि कई जगहों से गणमान्य कविगण मंच की गरिमा को बढ़ाये।कवि किंकर जी,सचिदानंद पाठक,प्रफुल्ल चन्द्र मिश्रा,रामा मौसम,अमरेन्द्र कुमार "अमर",दीपक सिन्हा, मुकुल लाल,ललन लालित्य,सीताराम प्रभंजन आदि कई गणमान्य कवि मौजूद रहे।इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ० भूपेन्द्र देव फाउंडेशन के संस्थापक,श्री शेखर सावंत जी अपने पिता के पुण्य तिथि के मार्मिक अवसर पर स्मृति शेष डॉ० भूपेन्द्र देव के पुण्यतिथि पर सम्मान,सांस्कृतिक कार्यक्रम,कवि सम्मेलन के साथ साथ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर श्री शेखर सावंत ने अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

पद्मश्री डॉ० उषाकिरण खान एक नजर में:- 
जन्म:- लहेरियासराय,दरभंगा,बिहार 
शिक्षा:- एम ए , पी एच डी 
हिन्दी रचनायें:- विवश विक्रमादित्य,दूब-धान,कासवन, गीली पांक,जनम अवधि, घर से घर तक,जलधार, संकलित कहानियाँ (कहानी संग्रह) फागुन के बाद,सीमांत कथा,रतनारे नयन,पानी पर लकीर, सिरजनहार,अगन हिण्डोला (उपन्यास) कहाँ गए मेरे उगना,हीरा डोम (नाटक) डैडी बदल गए हैं,नानी की कहानी,सात भाई और चम्पा,चिड़ियाँ आदि साहित्य के क्षेत्र में एक क्रांति का नाम है उषाकिरण खान। 

स्व० प्रो० डॉ० भूपेन्द्र देव पर एक नज़र:- 
(जीवन काल- 15 जनवरी 1934 से 22 नवम्बर 1990) भूतपूर्व विश्वविद्यालय प्रोफेसर (अंग्रेजी विभाग) पी जी सेंटर,जी डी कॉलेज,बेगूसराय  भूतपूर्व कैप्टन,39 बिहार बटालियन (एन सी सी) जी डी कॉलेज बेगूसराय। 

कोई टिप्पणी नहीं: