विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 06 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 6 नवंबर 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 06 नवंबर

मंगलवार को छह अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार कियान्वित है। आज मंगलवार छह नवम्बर को छह अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र संबंधित रिटर्निंग आफीसर के समक्ष प्रस्तुत किए गए है। मंगलवार छह नवम्बर को विधानसभावार प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की जानकारी इस प्रकार से है- विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा के रिटर्निंग आफीसर के समक्ष मंगलवार को अभ्यर्थी निशा यशवीर के द्वारा बहुजन संघर्ष दल की ओर से नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा के रिटर्निंग आफीसर श्री प्रकाश नायक के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की ओर से लीना जैन तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से निशंक जैन के द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया है।  विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 147 सिरोंज के रिटर्निंग आफीसर के समक्ष इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से अशोक त्यागी और निर्दलीय अभ्यर्थी उधम सिंह के द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया है।  विधानसभा क्षेत्र क्रमंाक 148 शमशाबाद के रिटर्निंग आफीसर के समक्ष निर्दलीय अभ्यर्थी हुकुम सिंह ने नाम निर्देशन पत्र आज मंगलवार को प्रस्तुत किया है। 

मतदानकर्मियों का प्रथम रेण्डमाइजेशन हुआ 

vidisha news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसह ने मतदानकर्मियों के निर्वाचन कर्तव्य पदाविहित करने हेतु प्रथम रेण्डमाइजेशन आज अपने चेम्बर में किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर, अपर कलेक्टर एवं मतदान दल गठन प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी श्री एचपी वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अस्थाना और एनआईसी के डीआईओ श्री एमएल अहिरवार मौजूद थे। एनआईसी के डीआईओ श्री अहिरवार ने बताया कि आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए साफ्टवेयर (ईपीडीएस) के माध्यम से प्रथम रेण्डमाइजेशन किया गया है जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 के मतदान केन्द्र 271 (10 पिंक मतदान केन्द्र सहित), 145 बासौदा के 256 (दो पिंक मतदान केन्द्र सहित), 146 कुरवाई अजा के 291 (दो पिंक मतदान केन्द्र सहित), 147 सिरोंज 249 (छह पिंक मतदान केन्द्र सहित), 148 शमशाबाद के 252 (दो पिंक मतदान केन्द्र सहित) कुल 1319 (22 पिंक मतदान केन्द्र सहित) सम्पन्न किया गया है। प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए चार-चार मतदानकर्मी का रेण्डमाइजेशन हुआ है।

कलेक्टर ने एमसीएमसी कक्ष मंे क्रियान्वित कार्यो पर संतोष जाहिर किया

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसह ने आज अचानक एमसीएमसी कक्ष में पहुंचकर क्रियान्वित व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। लोकल केबल, प्रिन्ट मीडिया के साथ-साथ एफएम के माध्यम से प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों की माॅनिटरिंग के साथ-साथ कक्ष में आगंतुकों को मतदान करने हेतु पोस्टरो के माध्यम से अभिप्रेरित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने पैड न्यूज कैसे निर्धारण करते है पैड न्यूज को पकड़ने के लिए क्या मापदण्ड है पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कक्ष में संधारित विभिन्न पंजियो में विभिन्न प्रकार की जानकारियां अपडेट  पाए जाने पर संतोष जाहिर किया। इस अवसर पर विदिशा विधानसभा के रिटर्निंग आफीसर एवं एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल भी साथ मौजूद थे। 

मतदान हेतु वैकल्पिक दस्तावेंज मान्य 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नही कर पाते है, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेंज मान्य किए गए है में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य दस्तावेज तदानुसार पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस, राज्य पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, केन्द्र सरकार, अपने कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंको, डाक घरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पेनकार्ड, आरजीआई एवं एनपीआर द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेंज, निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची, सांसदो, विधान परिषद सदस्यों एवं विधायकों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, आधार कार्ड शामिल है।

विधानसभा निर्वाचन 2018 के सी-विजिल से हो रहा है शिकायतों का निराकरण

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 में निर्वाचन संबंधी शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निराकरण हेतु सी-विजिल मोबाइल एप तैयार किया गया है। उक्त एप को एड्रांयड मोबाइल में प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। उक्त एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आदर्श आचरण संहिता के उल्लघंन की किसी भी घटना का फोटो, वीडियो तैयार कर अपनी शिकायत के साथ भेज सकता है। प्राप्त शिकायत की त्वरित गति से जांच कर उसका निराकरण/कार्यवाही की जाती है।किसी भी शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत सर्वप्रथम जिला शिकायत कंट्रोलर के पास जाती है। डीसीसी द्वारा उक्त शिकायत प्रारंभिक जांच उपरांत सही होने पर एफएसटी का भेजी जाती है। जांच टीम त्वरित गति से शिकायत की जांच की कार्यवाही तथा उसका प्रतिवेदन निराकरण अधिकारी को भेजा जाता है। आरो (निराकरण अधिकारी) उक्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर आवश्यक निर्देश, प्रतिवेदन संबंधित जांच टीम (एफएसटी) एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (डीसीसी) को प्राप्त होता है।

अभ्यर्थियों के शपथ पत्र बेवसाइट पर प्रदर्शित

मध्यप्रदेश राज्य के विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु अधिसूचना दो नवम्बर 2018 को किया जाकर नाम निर्देशन पत्रों का विधानसभाओं के रिटर्निंग आफीसर द्वारा लिया जाना प्रारंभ कर दिया गया है। दिनांक दो नवम्बर से अभी तक जिलों में कुल 18 नाम निर्देशन प्राप्त हुए है। साथ ही नाम निर्देशन भरने वाले अभ्यर्थियों के द्वारा शपथ पत्र फार्म-26 जिसे आयोग के निर्देशानुसार चिन्हित स्थानों एवं बेवसाइट में प्रदर्शित किया जा रहा है। शपथ पत्र को ceomadhyapradesh.nic.in की बेवसाइट मंे ।ििपकंअपजे लिंक में जाकर देखा जा सकता है। 

नौ प्रकरणों में जिला बदर की कार्यवाही 

जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने ने नौ प्रकरणों में जिला बदर के आदेश जारी कर दिए है पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर के प्रतिवेदन पर जिन प्रकरणों में जिला बदर की कार्यवाही की गई है अनावेदक गोविन्द उर्फ गोविन्दा पुत्र सुरेश सिंह अहिरवार निवासी करैयाखेडा रोड विदिशा, अनावेदक कम्मू उर्फ कमलेश पुत्र रामचरण अहिरवार निवासी काछीकुंआ विदिशा, अनावेदक अशोक पुत्र श्यामलाल अहिरवार निवासी पीतलमील विदिशा और अनावेदक समीर खान पुत्र मुन्ना खा निवासी रंगियापुरा विदिशा तथा अनावेदक मनोज पुत्र हरिराम उर्फ हरप्रसाद अहिरवार निवासी ब्राईट स्कूल के पास विदिशा शामिल है। इसके अलावा अनावेदक बन्ने खां पुत्र मुंशी खां बेलदार निवासी ग्राम चैडाखेडी थाना सिरोंज, अनावेदक श्यामू पुत्र किशोर सिंह रघुवंशी निवासी नटेरन और ग्राम कागपुर के अनावेदक नरेश पुत्र मुंशीलाल जोशी थाना नटेरन, अनावेदक देवेन्द्र उर्फ घुटना उर्फ डैनी पुत्र प्रेमसिंह यादव, निवासी स्वरूपनगर बेतौली थाना कोतवाली बासौदा सहित पूर्व उल्लेखितों को आदेश प्राप्ति तिथि विदिशा एवं समीपवर्ती जिले रायसेन, भोपाल, गुना, अशोकनगर, सागर, राजगढ की राजस्व सीमा से एक-एक वर्ष की कालावधि के लिए निष्कासित किया गया है। 

आज बुधवार को नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नही किए जाएंगे

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम का हवाला देते हुए बताया कि सात नवम्बर बुधवार को दीपावली पर्व पर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नही करने का शेडयूल पूर्व में ही जारी किया गया है तदानुसार विदिशा जिले में भी नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नही किए जाएंगें। 

काँग्रेस प्रत्याषी शषांक भार्गव पहुॅच रहे है द्वार-द्वार

vidisha news
विदिषा विधानसभा क्षेत्र में काग्रेस प्रत्याषी  शषांक भार्गव ने अपने तीसरे दिन के चुनाव प्रचार की शुरूआत बरईपुरा स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना कर कीं  इस दौरान उनके साथ अनेक काॅग्रेस कार्यकर्ता एवं स्थानीय रहवासी मौजूद रहें। उपस्थित जनसमूह से संवाद करते हुए शषांक भार्गव ने कहा कि बरईपुरा क्षेत्र विकास में पिछड़ा हुआ है, आज हजारों नौजवान रोजगार के लिए भटक रहे है। काॅग्रेस की सरकार बनने पर एक-एक बेरोजगार युवा को रोजगार देने के प्रयास किये जाएगें। काॅग्रस प्रत्याषी बरईपुरा से जनसंपर्क करते हुए किरी मोहल्ला माधवगंज निकासा होते हुए, बड़ा बाजार तक के मुख्य बाजार मे मतदाताओं से सघन जनसंपर्क कर, दीपावली की शुभकामनाओं के साथ मंे काॅग्रेस के पक्ष में मतदान करने का आषीर्वाद मांगा। दोपहर बाद पटाखा मार्केट में दुकानदारों से संपर्क किया। इस दौरान काॅग्रेस प्रत्याषी के साथ बड़ी संख्या में काॅग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेतागण पदाधिकारीगण पार्षदगण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। काॅग्रेस प्रत्याषी कल दिनांक 07/11/2018 को बड़ा बाजार से रामलीला चैराहा तक जन संपर्क करेंगे।

विदिशा जिले के पाॅचों प्रत्याषी 8 नवंबर को करेंगे नामांकन जमा।

विदिषाः विदिषा जिले की पाॅचों विधानसभा सीटों विदिषा, गंजबासौदा, शमषाबाद, सिरोंज, कुरवाई से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याषी शषांक श्रीकृष्ण भार्गव, निषंक जैन, श्रीमती ज्योत्सना यादव, अषोक त्यागी, सुभाष बोहत संयुक्त रूप से जिले भर के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ 8 नवंबर दिन गुरूवार को प्रातः 10ः30 बजे स्थानीय माधवगंज चैराहा से एकत्रित होकर निकासा, तिलकचैक, ओव्हरब्र्रिज से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुॅचकर नामांकन दाखिल रकेंगे।  इस कार्यक्रम में जिले के सभी पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्लाॅक कंाग्रेस अध्यक्षगण, समस्त मोर्चा के अध्यक्षगण, पार्षदगण एवं कांग्रेस के समस्त जनप्रतिनिधियों सहित समस्त कार्यकर्ता एवं आम नागरिक उपस्थित रहेंगे। नामांकन दाखिल करने के उपरांत समस्त कार्यकर्ताओं का सम्मलेन स्थानीय जीवनधारा अस्पताल के पास इंदिरा भार्गव भवन पर आयोजित किया जावेगा।  ब्लाॅक कंाग्रेस विदिषा शहर अध्यक्ष वीरेन्द्र पीतलिया ने जिले भर के किसानों, मजदूरों, युवाओं, माताओं-बहनों से

कोई टिप्पणी नहीं: