विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 29 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 नवंबर 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 29 नवंबर

विदिशा जिले मेें 75.56 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया

vidisha map
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन मतदान प्रक्रिया में 75.56 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतों का उपयोग किया है। इस प्रकार जिले के कुल 967879 मतदाताओं में से 731298 ने मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान किया है। मतदान करने वालों में पुरूष चार लाख छह हजार 976, महिला मतदाताओं की संख्या तीन लाख 24 हजार 319 तथा अन्य तीन शामिल है।

जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने में सहयोगियों मतदाताओं एवं निर्वाचनकर्मियों के प्रति जिला प्रशासन ने आभार व्यक्त किया

जिले की पांचो विधानसभाओं में गत दिवस सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया निर्विध्न रूप से सम्पन्न होने पर तथा निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार सुव्यवस्थित रूप से निर्वाचन कार्यो के सम्पादन होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के सभी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को निर्विध्न रूप से समय सीमा में दायित्वों का निर्वहन करने वाले सभी शासकीय सेवकों, खासकर मतदान दलों, नोडल अधिकारियों, मास्टर टेªनर्स, एसएसटी, एफएसटी, फ्लांईग स्काॅट, परिवहन सामग्री वितरण, सी-विजिल, शिकायत प्रकोष्ठ, एमसीएमसी एवं मीडिया प्रकोष्ठ, कम्युनिकेशन टीम, स्वीप टीम, वीडियो टीम सहित अन्य टीमों के नोडल अधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा सुव्यवस्थित रूप से जबावदारी का निर्वहन करते हुए मतदान सम्पन्न कराया है। इन सबके प्रति भी कलेक्टर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने विधानसभा निर्वाचन कार्यक्रम जारी होने से लेकर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने तक की जानकारियां सुगमता से आमजनों तक पहुंचाने के दायित्वों का निर्वहन करने वाले सभी प्रिन्ट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडियाकर्मियों के साथ-साथ फोटोग्राफरों, कैमरामेनो के प्रति साधुवाद व्यक्त किया गया है और ऐसे ही राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सतत सहयोग मिलता रहेगा। कलेक्टर श्री ंिसंह ने सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी पुलिस अधिकारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था के दायित्वों का निर्वहन करने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया है। 

प्रदेश में सात दिसम्बर को मनाया जाएगा सशस्त्र सेना झंडा दिवस

देश के वीर सैनिकोें को सम्मान और शहीदों को श्रद्वांजलि देने के लिए प्रदेश में सात दिसम्बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाएगा। इस दिन शहीद सैनिकों की विधवाओं, अपंग सैनिकों एवं अन्य भूतपूर्व सैनिकों की कल्याणकारी योजनाओं के लिए छोटे-छोटे झंडो का वितरण कर दान स्वरूप धनराशि एकत्रित की जाती है। झंडा दिवस निधि में दान की गई राशि पर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 297 (2) (क) के अंतर्गत आयकर से छूट का प्रावधान है। दान की राशि निकटतम जिला सैनिक कल्याण कार्यालय का बैंक ड्राफ्ट, चैक अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से प्रदान की जा सकती है। 

विश्व एड्स दिवस एक दिसम्बर को मनाया जाएगा

एक दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाएगा। विश्व एड्स दिवस मनाने का मुख्य उद्वेश्य एचआईवी रोग से ग्रसित को सहायता प्रदान करना और बीमारी से छुटकारा पाने के लिए ग्रसित व्यक्ति को इलाज कराने हेतु प्रेरित किया जाना है। 

एचआईवी एडस क्या है
एड्स जिस वायरस के कारण होता है, उसका नाम एचआईवी है। यह शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को धीरे-धीरे कम करता है और जब यह क्षमता क्षीण हो जाती है तो शरीर में विभिन्न रोगों के लक्षण प्राप्त होने लगते है। इसी अवस्था को एड्स कहते है।

रोग फैलने के कारण
असुरक्षित यौन सम्पर्क करने से किसी एचआईवी ग्रसित व्यक्ति से सम्पर्क में आने वाले दूसरे स्वस्थ व्यक्ति को एचआईवी वायरस फैलने का खतरा होता है। अधिक जानकारी के अनुसार एचआईवी एड्स फैलने का प्रमुख कारण असुरक्षित यौन सम्पर्क है। संक्रमित रक्त से या कोई व्यक्ति बीमार या दुर्घटनाग्रस्त है और इलाज के दौरान उसे रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो रक्त चढ़ाने से पहले उसकी जांच करना चाहिए। यदि एचआईवी संक्रमित रक्त उस व्यक्ति को चढ़ाया जाता है तो उसे एचआईवी एड्स का संक्रमण हो सकता है। इसके अलावा संक्रमित सुई व सीरिंज से यदि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल की गई तो अन्य व्यक्ति इसका इस्तेमाल करता है तो उसे भी एचआईवी संक्रमण होने का खतरा रहता है। इसलिए हमेशा व्यक्ति को डिस्पोजेबल सुई व सीरिंज का ही उपयोग किया जाना चाहिए। एचआईवी संक्रमित गर्भवती महिला से उसके होने वाले शिशु में भी एचआईवी संक्रमण का खतरा रहता है।

एड्स के रोकथाम व उपाय
असुरक्षित यौन सम्पर्क से बचें। यौन सम्पर्क से पूर्व निरोध का इस्तेमाल अवश्य करें। रक्त चढ़ाने की आवश्यकता पड़ने पर उसकी सम्पूर्ण जांच अवश्य कराएं। हमेशा डिस्पोजेबल सुई एवं सीरिंज का उपयोग करें। शासन द्वारा एचआईवी परामर्श एवं जांच केन्द्रों पर एचआईवी ग्रसित व्यक्ति उचित सलाह एवं जांच करवाएं। गर्भवती महिलाओं, टीबी के रोगियों, यौन रोगियों एवं जनसामान्य को निःशुल्क परामर्श एवं जांच सेवा उपलब्ध कराई जाएं। जिला अस्पतालों में चिकित्सा महाविद्यालयों तथा कुछ सामुदायिक केन्द्रो में एकीकृत जांच परामर्श केन्द्र संचालित हैं, उन केन्द्रों पर सम्पर्क कर सकते हैं। एचआईवी पाॅजिटिव एवं एड्स पीड़ितों के उपचार हेतु एआरटी केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है, जहां पर ग्रसित व्यक्ति निःशुल्क औषधी एवं उपचार करवा सकता है।

जनजागरूकता लाना आवश्यक 
आमजन में एचआईवी एड्स के बारे में जागरूकता लाना चाहिए। सभी गर्भवती महिलाओं, टीबी के मरीजों की एचआईवी जांच अवश्य करवाना चाहिए। एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को छूने से, उनके साथ रहने से, साथ खाना खाने से, मच्छर काटने से, छींकने या खांसने से संक्रमण नही फैलता है। एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए, उनसे भेदभाव नहीं करना चाहिए। एड्स से ग्रसित व्यक्ति एआरटी इलाज के सहारे लम्बे समय तक स्वस्थ जीवन जी सकता है। 

कोई टिप्पणी नहीं: