उत्तर प्रदेश : बालू माफिया के खिलाफ किसानों का जल सत्याग्रह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 1 नवंबर 2018

उत्तर प्रदेश : बालू माफिया के खिलाफ किसानों का जल सत्याग्रह

water-protest-against-sand-mafia-banda
बांदा (उत्तर प्रदेश), एक नवंबर, जिले के गिरवां थाना क्षेत्र के कोलावल रायपुर बालू खदान के पास केन नदी में करीब तीन सौ किसानों ने बृहस्पतिवार की सुबह से बालू माफिया के खिलाफ कथित अवैध बालू खनन और अपनी फसल उजाड़ने के विरोध में ‘जल सत्याग्रह’ शुरू किया। उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोलावल रायपुर बालू खदान में केन नदी की जलधारा में मशीनों से गहराई तक बालू खनन और बालू भरे ट्रकों को किसानों के खेतों से जबरन निकालने के विरोध में सुबह लगभग 300 किसानों ने केन नदी की जलधारा में जल सत्याग्रह शुरू किया। सत्याग्रह करने वालों में 50 महिलाएं भी हैं। श्रीवास्तव ने बताया कि यह बालू खदान कोलकाता की स्टार नेट कंपनी को पांच साल के लिए पट्टे पर आवंटित की गई है। मौके पर पाया गया है कि कंपनी ने अपने सीमा क्षेत्र से हट कर बालू खनन कराया है और बालू निकासी के लिए नदी में अस्थाई अवैध पुल का भी निर्माण किया है। उन्होंने बताया कि आन्दोलन की अगुआई कर रहे सामाजिक संगठन विद्याधाम समिति के राजा भइया सिंह और चिंगारी संगठन की शोहरत फातिमा से बातचीत कर मामले का हल निकालने की कोशिश की जा रही है। राजा भइया सिंह ने बताया कि खेत की फसल चौपट कर बालू भरे ट्रक जबरन निकालने का विरोध करने पर बालू माफिया के हथियारबंद लोगों ने रविवार की रात किसानों पर गोलियां चलाई थीं। सिंह का आरोप है कि बालू माफिया के दबाव में उस गोलीबारी कांड के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।

कोई टिप्पणी नहीं: