नयी दिल्ली, 06 दिसम्बर, कांग्रेस ने कहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में निश्चित हार को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी अपना खौप छिपाने की बौखलाहट में बेवजह अगस्ता वेस्टलैंड मामला उछालकर उसे बदनाम करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगलि ने गुरुवार को यहां पत्रकारों से कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार ने इसकी जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपा था और उस पर जुर्माना लगाकर तीन हजार करोड़ रुपए वसूल किए लेकिन भाजपा सरकार ने इसी दागी कंपनी को सम्मान दिया और एक गुनाहगार को ताज पहनाकर लाभ पुहंचाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में हुए भ्रष्टाचार में भागीदार है और अपना दााग छिपाने के लिए जोर से शोर मचाते हुए बौखलाहट में कांग्रेस पर अंगुली उठा रही है जबकि असलियत यह है कि कांग्रेस की सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड को सजा दी और भाजपा ने उसे लाभ का मजा चखाया। प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस ने अगस्ता वेस्टलैंड के खिलाफ शिकायत की, ठेका रद्द कराया और तीन हजार करोड की रिकवरी भी की। इसके विपरीत भाजपा ने उसे 100 नेवी हेलीकाप्टर के लिए बुलाया और ‘मेक इन इंडिया’ का हिस्सा बनाकर एक संदहस्पद कंपनी की ताजपोशी की।
गुरुवार, 6 दिसंबर 2018

भाजपा बौखलाहट में उठा रही अगस्ता वेस्टलैंड मुद्दा : कांग्रेस
Tags
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें